{"vars":{"id": "112803:4780"}}

मुजफ्फरनगर और फिरोजाबाद में लॉन्च हुआ Jio 5G

 
Dainik Haryana News : Jio 5G Service :  जियो मुजफ्फरनगर और फिरोजाबाद में 5जी सेवा शुरू करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर  उत्तरप्रदेश में 18 शहर जियो 5जी(Jio 5G) से जुड़ चुके हैं     मुजफ्फरनगर और फिरोजाबाद में भी लॉन्च हुई। मुजफ्फरनगर और फिरोजाबाद में 5जी(Jio 5G) लॉन्च करने वाला जियो पहला और एकमात्र ऑपरेटर है। इस लॉन्च के साथ ही उत्तरप्रदेश में रिलायंस जियो नेटवर्क से जुड़ने वाले शहरों की कुल संख्या 18 हो गई है। वहीं भारत भर में यह आंकड़ा 277 हो गया है।       उत्तरप्रदेश में मुजफ्फरनगर और फिरोजाबाद के अलावा लखनऊ, वाराणसी, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, बरेली, झांसी, अलीगढ़, मुरादाबाद, सहारनपुर, मथुरा ,गोरखपुर और अयोध्या जियो 5जी(Jio 5G) से जुड़ चुके हैं।   Read Also: Sapna Choudhary Success Story: 14 साल की उम्र में किया पहला स्टेज शो, आज है करोड़ों की मालिक   21 फरवरी 2023 से मुजफ्फरनगर और फिरोजाबाद के जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित किया जाएगा। आमंत्रित यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 GBPS+ स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।       आज मुजफ्फरनगर और फिरोजाबाद को मिलाकर देश के 20 नए शहरों में जियो ने अपने 5जी सेवा के शुरुआत की घोषणा की।हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी, स्टैंड-अलोन  5G सेवाओं(5G Service) के तकनीकी लाभ अब मुजफ्फरनगर और फिरोजाबाद के लोगों और व्यवसायों को उपलब्ध होंगे।   Read Also: Health Tips : कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करती हैं ये 5 सब्जी   इससे पर्यटन, विनिर्माण, SME, ई-शासन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग और आईटी के क्षेत्रों में विकास के नए अवसर खुलेंगे।     इस अवसर पर जियो प्रवक्ता ने कहा कि “मुजफ्फरनगर और फिरोजाबाद में जियो 5जी की शुरुआत पर हम बेहद उत्साहित हैं। जियो 5जी उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए ढेर सारे नए अवसर पैदा करेगा।       उत्तरप्रदेश को डिजिटाइज़ करने के हमारे प्रयासों का लगातार समर्थन करने के लिए हम राज्य सरकार के आभारी हैं।हमने देश भर में  5जी रोलआउट की स्पीड बढ़ा दी है और दिसंबर 2023 तक पूरा देश जियो  जी से जुड़ जाएगा।“