{"vars":{"id": "112803:4780"}}

ये बैंक FD पर दे रहा जबरदस्त ब्याज, आप भी उठाएं फायदा

 
Dainik Haryana News : Fix Deposits Rates : आज के समय में हर कोई अपने भविष्य को सुरक्षित करने के बारे में सोचता है। ऐसे में हम कहीं निवेश करने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले ख्याल FD का ही आता है। इसमें निवेश करना किसी जाखिम से भरा नहीं हो सकता है।       अगर आप भी निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर और ये मौका दोनों ही आपके काम के हो सकते हैं। आपकी जानकरी के लिए बता दें कि केनरा बैंक ने FD के ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद निवेशकों को और भी ज्यादा फायदा मिलेगा।   Read Also: Weather Update : राजधानी समेत 12 राज्यों में तेज बारिश, 6 राज्यों में ओलावृष्टि!   आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंक की और से नई ब्याज की दरें जनवरी के महीने से ही लागू कर दी गई हैं और निवेशकों के लिए 400 दिनों और 666 दिनों के लिए स्पेशल FD के लिए भी एक पेशकश की है जो आपके लिए काम की हो सकती है।     जानें 400 दिनों की स्पेशल FD :       अगर आप इस FD को लेने का प्लान बना रहे हैं जो 400 दिनों की है तो आपको बता दें कि इसमें बैंक आपको सामान्य नागरिक के रूप में 7.15 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। अगर आप सीनियर हैं तो आपको सामान्य से अधिक ब्याज मिलेगा जो 7.65 प्रतिशत होगा।   Read Also: Weather Update : राजधानी समेत 12 राज्यों में तेज बारिश, 6 राज्यों में ओलावृष्टि! 666 दिनों की FD पर कितना मिलेगा ब्याज :     अगर आप 400 दिनों वालीFD को नहंी लेना चाहते हैं तो आपको बैंक की और से एक और 666 दिनों की पेशकश की जा रही है जिसमें आपको सामान्य नागरिक होने पर 7 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, और अगर आप वरिष्ठ हैं तो आपको 7.50 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।     जानें किस वजह से बढ़ी FD की ब्यादा दरें :       आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेपो रेट बढ़कर 4 से 6.25 प्रतिशत पर आ गया है, जिसके कारण बैंक की और से ब्याज दरों में बढ़तरी की गई है। पिछले साल महंगाई को कम करने के लिए बैंक की और से पांच बार ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की गई थी।