{"vars":{"id": "112803:4780"}}

ATM: जब एटीएम से निकलने लगे 100 की जगह 500 के नोट मच गया हडकंप

 
Agra Update: एटीएम को लोगों की सुविधा के लिए लगाया जाता है। हर जगह आपको एटीएम की सुविधा देखने को मिल जाएगी। लेकिन कई बार इसमें कुछ ना कुछ दिक्क्त आ जाती है। इसके बाद लोग अपनी जीमेदारी निभाने की वजह लुट की और ज्यादा ध्यान देते हैं। Dainik Haryana News: #Bank Update(ब्यूरो): ऐसी ही एक घटना सामने आई है। जहां एटीएम में तकनीकी खराबी आने से 100 की जगह 500 के नोट निकलने लगे तो लोगों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया। बैंक आफ इंडिया के आगरा शास्त्रीपुरम प्राक्षी एनकलवे में बैंक शाखा के ATM से 100 की जगह 500 के नोट निकलने लगे। जैसे ही इसकी सुचना मिली तो हडकंप मच गया। बहुत से पैसे निकलवाने वाले पहुंच गए। Read Also: Haryana Central University : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में B.Tech. में 28 जून तक कर सकते हैं आवेदन जब तक इसकी सुचना बैंक को हुई तो 1लाख 72 हजार की रकम निकाली जा चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया की ATM की हालत खास्ता हो चुकी थी। तोड़ फोड़ भी की गई थी। बैंक का कहना है की यह किसी टैकनिकल खराबी की वजह से हुआ है, यां फिर ATM के साथ छेड़छाड़ की गई है। मामले की जांच के लिए CCTV की फुटेज को खंगाला जा रहा है। साथ ही में उन लोगों की लिस्ट तैयार की जाएगी जिसने अपने खाते से एक्सट्रा पैसे निकाले हैं। इसके बाद उन लोगों से पैसे वापस लिए जाएंगे। कैश कनेक्शन टीम जब तक सुचना मिलने पर ATM तक पहुंची तब तक लोग पैसे निकालकर जा चुके थे। Read Also: Haryana News: हरियाणा में इन दो रेलगाड़ियों में बम की सुचना मिलते ही मची भागदौड़ ATM में आई इस खराबी का लोगों ने खूब फायदा उठाया। और 500 के करारे नोट लेकर फुरर हो गए। ATM में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी थी, यां फिर इसके साथ किस प्रकार की छेड़छाड़ की गई है। इस बात का पता लगाने के लिए ATM में लगे CCTV की फुटेज को खंगाला जा रहा है। तथा जो लोग एक्सट्रा पैसा लेकर गए हैं, उनके खातों की जांच कर पैसे वशूले जाएंगे। ATM से 1 लाख 72 हजार रूपये की रकम निकाली जा चुकी थी। जब तक कैश कलेक्सन टीम पहुंची। ATM भी बुरी तरह से खुला पड़ा हुआ था।