{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Breaking News: समुद्र किनारे पति-पत्नी को टहलना पड़ा महंगा, अचानक से घटी बड़ी घटना

 
Today Viral News: भला समुद्र किनारे टहलना कौन नहीं चाहता। हर कोई चाहता है कि वो समुद्र किनारे टहले, वहां के नजारे लूटे। अक्सर समुद्र किनारे बीच पर आपको बहुत से लोग टहलते आराम करते नजर आ जाएंगें। लेकिन हालहि में एक घटना घटी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें समुद्र किनारे घुम रहे एक कपल के साथ कुछ ऐसा घटता है कि जिसे देखकर सभी के होश उड़ जाते हैं। Dainik Haryana News: Viral Video(नई दिल्ली): आजकल बढ़ती जनसंख्या जंगलों को फी अपनी चपेट में ले रहे हैं और घने जंगलों को साफ कर वहां मकान और बड़ी बड़ी फैक्ट्रीयां लगाई जा रही है। प्रकृति के साथ खिलवाड़ किया जाता है तो कई बार प्रकृति भी अपने ऊपर हो रहे अत्याचार का बदला लेती है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला समुद्र किनारे घुम रहे कपल के साथ। एक कपल समुद्र किनारे बड़े ही आराम से टहल रहा था। सब कुछ ठिक था, समुद्र की लहरें आराम से चल रही थी। अचानक से समुद्र की लहरों ने रोदर रूप लिया और पति-पत्नी में से पति को अपने साथ बहाकर ले गई। Read Also: England vs Afghanistan: आज आमने-सामने होगी इंग्लैंड और अफगानिस्तान इसके बाद पत्नी अपने पति को बचाने के लिए कुदी तो वो भी उन लहरों में फंस गई। यह घटना फ्रांस की है जहां पति-पत्नी समुद्र किनारे टहल रहे थे शांत स्वभाव से बह रही लहरों ने एक दम से तेजी पकड़ ली और दोनों में से पति को अपने साथ बहाकर ले गई, इसके बाद पत्नी भी पति को बचाने के लिए लहरों में कुद गई और वो भी बह गई। वायरल हो रहे वीडियो में बस इतना ही दिखाया गया। लेकिन बताया जा रहा है की पति-पत्नी दोनों को सुरक्षित बचा लिया गया। इसलिए दोस्तो प्रकृति को हानि कभी नहीं पहुंचानी चाहिए, Read Also: Good Habits For Sharp Mind: आइनस्टाइन जैसा तेज दिमाग करना है तो आज ही अपनाएं ये 5 आदतें कभी ना कभी प्रकृति भी अपना बदला लेने पर उतारू हो जाती है और इसका परिणाम भयानक होता है। ऐसी बहुत सी घटनाएं हैं जहां प्रकृति का तांडव देखने को मिला हो।