{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Dosi Hills : डोसी की पहाड़ियों में बनने जा रहा रोप वे

 
Dosi Hills : डोसी की पहाड़ियों में रोप वे बनने जा रहा है जिसके लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। ऐसे में बड़ी अपडेट सामने आ रही है जिसे आपके लिए जनना बेहद जरूरी है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।  Dainik Haryana News :# Rope Way In Dosi Hills (चंडीगढ) : पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण ढोसी हिल्स पर बनने वाले रोप वे को लेकर आज उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इसका निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड) के तत्वावधान में निजी कंपनी (SPV) द्वारा किया जाएगा। इस रोप वे की करीब 870 मीटर लंबाई होगी तथा इस पर लगभग 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

40 करोड़ की आएगी लागत

READ ALSO :CM Window को लेकर मुख्यमंत्री ने दी बड़ी जानकारी डीसी ने पर्यटन विभाग( tourism department) के अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा है कि जमीन लेने के लिए पंचायत विभाग लिखें क्योंकि जमीन का मालिकाना हम पंचायत के पास है। जमीन से संबंधित कार्रवाई पूरी होने के बाद वन विभाग सहित विभिन्न विभागों से एनओसी ली जाएगी। इसके बाद बिजली का अलग फीडर के लिए बिजली विभाग के एस्टीमेट अनुसार कार्यवाही करें। READ MORE :Delhi News: पुलिस के हाद बड़ी कामयाबी, जाली नोट छापने वाले 2 बदमाश काबू ढोसी पहाड़( Dhosi mountain) की तलहटी के पास ही वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। पहाड़ की चोटी पर जाने के लिए रोप-वे बनाया जाएगा। नीचे वैली स्टेशन बनेगा तथा ऊपर हिल स्टेशन बनेगा। इन दोनों के बीच केबल कार चलेगी जिस पर बैठकर पर्यटक पहाड़ पर पहुंच सकेंगे। इसके अलावा यहां पार्किंग तथा फूड कोर्ट भी बनाए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि ढोसी धाम पर नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड( National Highway Logistics Management Limited) की टीम दौरा कर चुकी है। यह प्रोजेक्ट तैयार होने पर ढोसी हिल इस इलाके में बड़ा तीर्थस्थल के रूप में अपनी जगह बनाएगा।