{"vars":{"id": "112803:4780"}}

G-20 :अगले महीने खजुराहो में होने जा रही G-20 की बैठक

 
G-20 Meeting : खजुराहो को विश्व पर्यटन नगरी कहा जाता है। यहां पर अगले महीने में फिर से जी20 की बैठक होने जा रही है। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी। Dainik Haryana News,G-20 Meeting Next Month (नई दिल्ली): विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में अगले महीने एक बार फिर से जी20 होने जा रही है। बैठक से संबंधित खुजराहो के महाराज छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में दिल्ली से आये ज्वाइंट सेकेट्री फाइनेंस डिप्टी डारेक्टर भारत सरकार के अधिकारयों के कलेक्टर संदीप जी आर सहित जिले के प्रमुख अधिकारी, यूपी पर्यटन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक एमएस राणा, राजनगर एसडीएम जीएस पटेल, खजुराहो सीएमओ बसंत चतुर्वेदी सहित स्थानीय स्तर के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई है। READ ALSO :Haryana : हरियाणा रोडवेज में HKRN के तहत इतने पदों पर होने जा रही भर्ती, चेक करें प्रोसेस बैठक मेंG-20 की बैठक को सफल बनाने के लिए मंथन हुआ और दिशा निर्देश दिए गए। बताया जा रहा है कि ॠ-20 बैठक का विषय इन्वेस्टर तथा आर्थिक सहयोग पर आधारित होगा, जिसमें विभिन्न देशों के मिनिस्ट्री स्तर तक के डेलीगेट शामिल होंगे। READ MORE :Raghav Chadha suspended from Rajya Sabha: राज्य सभा से आप नेता राघव चड्ढा को किया गया निष्कासित बैठक में शामिल एमपीटी के रीजनल मैनेजर एमएस राणा के अनुसार बैठक का डेलिगेशन 20 सितम्बर को आएगा तथा 23 को वापस रवाना होगा। बैठक 22 तथा 23 सितम्बर को कन्वेंशन सेंटर में होगी। गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी माह में जी-20 देशों की संस्कृति से संबंधित बैठक हो चुकी है, जिसमें खजुराहो को आकर्षक ढंग से चमकाया गया था। बैठक में 20 देशों के लगभग 65 से अधिक डेलिगेट्स सम्मिलित हुए थे।