Longest Hair in the World: यूपी की महिला ने बनाया दुनिया भर में सबसे लंबे बालों का रिकार्ड
Dec 5, 2023, 12:45 IST
Longest Hair World Record: महिला हो यां पुरूष हर कोई चाहता है कि उसके लंबे और घने होने चाहिए। छड़ते बालों को लेकर चींता हो ही जाती है। लेकिन उतर प्रदेश की एक महिला ने दुनिया भर में सबसे लंबे बाल होने का रिकार्ड बनाया है। कितनी है इस महिला के बालों की लंबाई और क्या है इतने लंबे बालों का राज। Dainik Haryana News: Smita Srivastava Longest Hair in the World(नई दिल्ली): यूपी की स्मिता श्रीवास्तव ने दूनिया में सबसे लंबे बालों का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। स्मिता श्रीवास्तव की खुद की हाइट 5 फीट 3 इंच है और उनके बालों की लंबाई 7 फिट 9 इंच दर्ज की गई है। अपने लंबे बालों के साथ स्मिता श्रीवास्तव का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है।