{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Seema Haider and Sachin Case: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को कोर्ट से राहत

 
PUBG Wala Love: सीमा हैदर और सचिन के प्यार के चर्चे हर तरफ हो रहै हैं। पिछले कुछ दिनों में मामले ने तब जोर पकड़ लिया जब पता चला की सीमा हैदर अपने चार बच्चों समेत पाकिस्तान से आई हैं। इसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियों ने भी अलर्ट जारी करते हुए मामले की जांच की और मामला कोर्ट तक पहुंच गया। Dainik Haryana News: #seema Haider Case(ब्यूरो): बताया गया कि सीमा हैदर और सचिन लोकडाउन के चलते PUBG खेलते ये, दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और प्यार में बदल गई। प्यार इस कदर तक बढ़ गया कि पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर अपने 4 बच्चों को लेकर सचिन से मिलने भारत आ पहुंची। जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो तुरंत एक्सन लिया गया। जानकारी में पता चला की सीम हैदर अपने 4 बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते से ग्रेटर नोएडा आ पहुंची। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को भय है कि कहीं प्यार की आड में ये पाकिस्तान को कोई चाल ना हो। Read Also: Jyoti maurya case:ज्योति मौर्य केस में मनीष दुबे नें तोड़ी चुप्पी सचिन तथा देश के साथ कोई आत्माघात ना हो जाए। मामला कोर्ट तक जा पहुंचा। सीमा हैदर मीडिया के सामने यह कहती नजर आई की वह सचिन के बिना नहीं रह सकती उसे वापस ना भेजा जाए। अगर उसे वापस भेजा गया तो उसके परिवार वाले उसे मार देंगे। सीमा हैदर ने कहा की वह यहीं सचिन के साथ रहना चाहती हैं और अपने चार बच्चों समेत हिन्दू धर्म को अपनाएगी। सचिन भी इस बात को दोहराते नजर आया की उनहे साथ रहने दिया जाए, वो शादी कर लेंगें। सीमा और सचिन का कहना है कि उनहे शादी करने दी जाए तथा यहां की नागरिकता दी जाए। Read Also: Railway News : 450 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली ट्रेन भारत में मचा देगी तहलका सचिन और सीमा हैदर दोनों की रिहाई के आदेश कोर्ट नें जारी कर दिए। दोनों को कोर्ट की और से बड़ी राहत मिली। लेकिन सभी के मन मे एक सवाल यह भी बना है कि सचिन किसी चाल का शिकार ना हो जाए और कोई अंदरूनी घात ना हो जाए।