Stock Market: स्टाक मार्केट में निवेश के नाम पर झांसा देकर App डाऊनलोड करवाई और 25 लाख लूट लिए
Nov 20, 2023, 13:35 IST
Cyber Crime on Stock Market: स्टाक मार्केट में निवेश आज का एक ट्रेंड बना हुआ है और ये आने वाले समय का भविष्य भी है। अगर आपको स्टाक मार्केट का अच्छे से ज्ञान है तो आप इससे जितना चाहें उतना पैसा कमा सकते हैं। स्टोक मार्केट में निवेश करने के लिए बहुत सी ऐप हैं। ऐसी ही एक ऐप के जिरिए 25 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। Dainik Haryana News : Cyber Crime (चंडीगढ़): ज्यादा कमाई के लालच में एक वयक्ति को 25 लाख रूपये गंवाने पड़े। साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है। ठग कुछ ना कुछ कर हर बार ठगने में सफल होते हैं। अपनी ठगी के जिम्मेदार हम खुद होते हैं, अपने लालच के लिए हम मेहनत का पैसा भी गंवा देते हैं।