{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Stock Market: स्टाक मार्केट में निवेश के नाम पर झांसा देकर App डाऊनलोड करवाई और 25 लाख लूट लिए

 
Cyber Crime on Stock Market: स्टाक मार्केट में निवेश आज का एक ट्रेंड बना हुआ है और ये आने वाले समय का भविष्य भी है। अगर आपको स्टाक मार्केट का अच्छे से ज्ञान है तो आप इससे जितना चाहें उतना पैसा कमा सकते हैं। स्टोक मार्केट में निवेश करने के लिए बहुत सी ऐप हैं। ऐसी ही एक ऐप के जिरिए 25 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। Dainik Haryana News : Cyber Crime (चंडीगढ़): ज्यादा कमाई के लालच में एक वयक्ति को 25 लाख रूपये गंवाने पड़े। साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है। ठग कुछ ना कुछ कर हर बार ठगने में सफल होते हैं। अपनी ठगी के जिम्मेदार हम खुद होते हैं, अपने लालच के लिए हम मेहनत का पैसा भी गंवा देते हैं।

ऐप के जरिए लुट लिए 25 लाख रूपये

पीड़ित को 24 सितम्बर को इंसटाग्राम पर एक मैसेज मिलता है। जहां पीड़ित को ज्यादा कमाई करने का लालच देकर जाल में फंसाया। Read Also: Weather Update: आज ही देर रात से बदलेगा मौसम का मिजाज, ठंड में होगा इजाफा इसके बाद एक ऐप डाउनलोड करने को कहा गया। ऐप डाउनलोड करने के बाद पीड़ित को लालच देने के लिए कुछ पैसे भी भेजे। इसके बाद 50 हजार इनवेस्टमेंट करने को कहा गया, फिर 4 लाख और फिर 5 लाख रूपये इनवेस्टमेंट करने को कहा गया। पीडित ने धीरे-धीरे करके 25 लाख इनवेस्टमेंट कर दिए और कोई रिटर्न नहीं मिला। 26 सितम्बर से चला ये स्कैम का खेल और 10 अक्तूबर तक चला। इसके बाद पीड़ित को समझ आ गया की वो साइबर ठगी का शिकार हो गया। जो पैसे उसने इनवेस्टमेंट के नाम पर लगाया था वो भी उसको वापस नहीं मिले। Read Also: Haryana Sarkar : हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, बिजली बिल के स्लैब को किया खत्म ठगी का पुरा मामला पीड़ित ने पुलिस को बताया। पुलिस ने इस आधार पर ठगी का मामला दर्ज करते हुए केस की छानबीन शुरू कर दी है।