{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Submarine Missing To Show Titanic Ship: टाइटैनिक का मलबा देखने गई पनडुब्बी को लेकर पुरी दुनिया एक हुई

 
Submarine Missing: बहुत पहले अंटलांटिक महासागर में टाइटैनिक जहाज डुब गया था।( Titanic Submarine) इसके मलबे को देखने के लिए एक पनडुब्बी में स्वार होकर पांच अरबपति निकले थे। इसके बाद रवीवार से उसका कुछ पता नहीं चल रहा। इसके बाद मामला गंभीर हो गया। Dainik Haryana News: Turist Submarine Missing To Show Titanic(ब्यूरो): अमेरीका की नौ सेना इसको खोजने मे लग गई। लेकिन इसके बाद भी किसी प्रकार की कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पनडुब्बी को खोजने के लिए 24000 वर्ग किलोमीटर में जांच की जा रही है। इसके लिए कई रोबोट हाई टैक कैमरो के साथ 4 किलोमीटर तक समुद्र की गहराई में पनडुब्बी की खोज में लगे हैं। लेकिन अइ तक किसी प्रकार की कामयाबी हाथ नहीं लग रही। पनडुब्बी की खोज करने के लिए कई देशों की एजेसी लगी हुई है। लेकिन अब तक किसी प्रकार की सफलता हाथ नहीं लगी। ताजा मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जानकारी दी गई थी की गहरे पानी के अंदर से कुछ आवाजें आ रही है, लेकिन आवाज की पहचान करने मु दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। Read Also: RBI का बड़ा फैसला, घर में रख सकते हैं सिर्फ इतना कैश आवाज का पता लगाना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है। इस काम मे दुनिया के सबसे बेहतर लोग लगे हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है की अब पनडुब्बी में स्वार पांच लोगों की जान पर बन आई है। पनडुब्बी में अनुमान के अनुसार कुछ ही घंटों की आक्सीजन बताई जा रही है। कंपनी के अध्यक्ष सीन लीट का कहना है की हमारे पास ऐसे रोबोट हैं जो 20 हजार फिट तक गोता लगा सकते हैं। पनडुब्बी को खोजने के लिए दिन रात एक किया जा रहा है। लेकिन यह माना जा रहा है की लापता पनडुब्बी किसी भी तट से बहुत दुर है। नौ सेनस के प्रमुख का कहना है की उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए और सही दिशा में खोज करते रहना चाहिए। Read Also: Haryana News: घर मे खड़ी खड़ी बाईक के कटे 10 से ज्यादा चालान

पनडुब्बी में सवार हैं ये 5 लोग

टाइटैनिक का मलबा देखने गई पनडुब्बी कई दिनों से गायब है। इस पनडुब्बी में 5 लोग सवार है। पाकिस्तानी मुल के 48 साल के अरबपति शहजाद दाऊद और उनका 19 साल का बेटा सुलेमान दाऊद, फे्रंच एक्सप्लोरर पॉल आनरी नाजे्रलेट,ब्रितानी अरबपति हामिद हार्डिंग, तथा कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव स्टॉकटन (There are 5 people aboard this submarine. Pakistani-born billionaire Shahzad Dawood, 48, and his 19-year-old son Suleman Dawood, French explorer Paul Henri Nazrelet, British billionaire Hamid Harding, and the company's chief executive Stockton)शामिल है। उम्मीद है की सब मौत की इस जंग से जीत जाएं और सुरक्षित अपने घर का लौट जाए।