{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Titanic Submarine Latest News : टाइटैनिक का मलबा देखने की चाह ने ली 5 अरबपतियों की जान

 
Titanic Submarine News : विशेषज्ञों का कहना है कि इसके पास जाना खतरे से खाली नहीं क्योंकि कोई भी इसमें फंस सकता है। एक बार कोई भी फंस जाता है तो उसे बाहर निकाला नहीं जा सकता है। रिपोर्ट का कहना है कि टाइटन पनडुब्बी विस्फोट का शिकार हो गई है क्योंकि इस पनडुब्बी की 1 घंटा 45 मिनट की यात्रा के बाद ही संपर्क टूट गया था। Dainik Haryana News :# Titanic Submarine (ब्यूरो) : जैसा की आप जानते हैं टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने के लिए निकली टाइटन पनडुब्बी हादसे का शिकार हो चुकी है। टाइटैनिक का मलबा देखने के लिए अटलांटिक महासागर में 13 हजार फीट की गहराई में गई पनडुब्बी नष्ट हो गई है। इस पर पाकिस्तानी सुलेमान दाऊद और उनके बेटे समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। बचाव कर्मियों का कहना है अब उन लोगों को अब बाहर निकालना संभव नहीं दिख रहा है। इसका पता एक रिर्मार्ट से चलने वाले जहाज के द्वारा लगाया गया है। बताया जा रहा है कि पनडुब्बी का मलबा टाइटैनिक से 100 फीट की दूरी पर ही पाया गया है। बताया जाता है कि टाइटैनिक का मलबा अटलांटिक महासागर में 4 किलोमीटर गहराई में है। जहां पर टाइटैनिक डूबा था उस जगह पर सूरज की रोशनी नहीं जाती है। ऐसे में किसी भी लाइट के साथ आगे बढ़ना आसान नहीं होता है क्योंकि पनडुब्बी की लाइट की रोशनी कुछ ही दूरी तक होती है। READ ALSO : Petrol-Diesel : पेट्रोल-डीजल की कीमतों तगड़ी गिरावट! चेक करें ताजा अपडेट बताया जाता है कि वहां पर काफी अंधेरा होता है और सौनार की सहायता से आप वहां पर स्थिति की जानकारी ले सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि समुद्र के नीचे पानी का दबाव बहार से 390 गुना ज्यादा होता है। इसलिए ही पनडुब्बी का सतह को काफी मोटा बनाया जाता है ताकि वो पानी का बहाव झेल सके। जानकारों का कहना है कि 100 साल बाद अब टाइटैनिक का मलबा गल रहा है और ये टूट रहा है। READ MORE : Titanic Submarine: मशहूर YouTuber एलन एस्त्रादा ने बताया टाइटेनिक दिखाने वाली पनडुब्बी का सच्च, वो कर चुके हैं यात्रा विशेषज्ञों का कहना है कि इसके पास जाना खतरे से खाली नहीं क्योंकि कोई भी इसमें फंस सकता है। एक बार कोई भी फंस जाता है तो उसे बाहर निकाला नहीं जा सकता है। रिपोर्ट का कहना है कि टाइटन पनडुब्बी विस्फोट का शिकार हो गई है क्योंकि इस पनडुब्बी की 1 घंटा 45 मिनट की यात्रा के बाद ही संपर्क टूट गया था। संपर्क टूटते ही इसकी जांच शुरू कर दी गई थी। लगातार लोग इसकी जांच कर रहे हैं और बताया जा रहा है कि पनडुब्बी में केवल 96 घ्टे की ही oxygen थी। आखिर में जांच से कुछ सुराख मिलने के बाद बताया जा रहा है कि अटलांटिक महासागर में गई टाइटन पनडुब्बी में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है।