{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Today Weather : इसी महीने जमकर बरसेंगें बदरा, टूटेंगे कई सालों के रिकॉर्ड

 
Weather Update : गौरतलब है, इस साल औसतन 11 प्रतिशत कम बारिश देखने को मिल रही है। लेकिन मौसम विभाग की और से ताजा अपडेट दी जा रही है कि सितंबर महीने में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने जा रहा है। आईए खबर में जानते हैं किस दिन हो सकती है बरसात। Dainik Haryana News,September Weather News(नई दिल्ली): अगस्त में कम बरसात होने की वजह से 122 साल का रिकॉर्ड टूटा है। आंकड़ों का कहना है कि 122 साल पहले अगस्त के महीनें में इतना सुखा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि सितंबर महीने में कुछ दिन बरसात के आसार नजर आ रहे हैं। सितंबर महीने में 167.9mm से 99-100 फीसदी होने की आशंका जताई जा रही है। READ ALSO :NASA Send Vikram Lander Picture: NASA ने भेजी चंद्रयान 3 के लैंडिंग प्वाइंट की फोटा, लैंडिंग के बाद कितना बदला विक्रम लैंडर मध्य और दक्षिण इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। बाकि के इलाकों में कम ही बदरा बरसने की उम्मीद है। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक आज कुछ जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। राजस्थान में 95 फीसदी बारिश हो चुकी है। वहां पब औसत बरसात 435 के करीब है जिसमें से 416 हो चुकी हैं ।हालांकि, जून-जुलाई में अच्छी बारिश और बीपरजाॅय की वजह से हालात इतने खराब नहीं हैं। फिर भी 90 फीसदी बारिश हो चुकी है। देखना ये होगा के सितंबर माह में कितनी बारिश देखने को मिल सकती है। READ MORE :Jokes: पति-पत्नी, संता बंता गुरू चेला की बड़ी ही जबरदस्त नोक जोंक