{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Uttarakhand : उत्तराखंड में बसाए जाएंगे 8 नए शहर, जानें कौन सी होगी जगह

 
Breaking News : साल 2021 में ऊधम सिंह नगर( Udham Singh Nagar) की जनसंख्या 17 लाख थी जो देहरादून के बराबर थी। अब ये आबादी लगातार बढ़ती जा रही है जिसके कारण लोगों को भीड़ लगी रहती है। इसी भीड़ और बढ़ती आबादी को देखते हुए सरकार ने नए शहरों को बसाने का फैसला लिया है। Dainik Haryana News :#Uttarakhand News (ब्यूरो) :  दोस्तों उत्तराखंड तो सभी जाते हैं जहां पर भगवान शिव का मंदिर है। ताजा खबर सामने आई है कि उत्तराखंड में 8 नए शहर बसाए जाएंगे जिनमें से दो को मंजूरी मिल गई है। दो शहरों को कुमाऊं मंडल में काशीपूर और गढ़वाल मंडल में डोइवाला के पास बसाया जाएगा। मंजूरी के बाद अब सरकार इस जगह का निरिक्षण करने के लिए जाएगी और अगर निरिक्षण के बाद जगह सही लगती है तो वहां पर शहरों को बसाने का काम जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाएगा। आइए बाकि की जानकारी खबर के साथ जानते हैं। बने हरें हमारे साथ। READ ALSO :Metro Station : हरियाणा में बनने जा रहे 27 मेट्रो स्टेशन, सरकार ने दी मंजूरी

श्हारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया फैसला :

साल 2021 में ऊधम सिंह नगर( Udham Singh Nagar) की जनसंख्या 17 लाख थी जो देहरादून के बराबर थी। अब ये आबादी लगातार बढ़ती जा रही है जिसके कारण लोगों को भीड़ लगी रहती है। इसी भीड़ और बढ़ती आबादी को देखते हुए सरकार ने नए शहरों को बसाने का फैसला लिया है। ताकि लोगों की भीड़ को कम किया जा सके। कैबिनेट बैठक में चकराता टाउनशिप को मंजूरी मिल गई है और नए शहरों को बसाने का काम शुरू होने जा रहा है। READ MORE :हरियाणा में Jio की राजस्व बाजार हिस्सेदारी में बढ़त बरकरार

जमीनों के रेट में हुई बढ़ोतरी :

जैसे ही लोगों को नए शहर बसाने के बारे में सुचना मिली तो जमीनों के रेट एकदम से ज्यादा होने लगे हैं। भूति का निरिक्षण करते ही सरकार नए शहरों को बसाने का काम शुरू कर देगी। नए शहरों की जगह की बात की जाए तो काशीपुर, हल्द्वनी, डोईवाला, चकराता, गोचर हवाई और पोटा साहिब में, नैनी सैनी और रामनगर में इन शहरों को बसाने के लिए विचार किया जा रहा है।