Uttarakhand : उत्तराखंड में बसाए जाएंगे 8 नए शहर, जानें कौन सी होगी जगह
Jun 26, 2023, 18:24 IST
Breaking News : साल 2021 में ऊधम सिंह नगर( Udham Singh Nagar) की जनसंख्या 17 लाख थी जो देहरादून के बराबर थी। अब ये आबादी लगातार बढ़ती जा रही है जिसके कारण लोगों को भीड़ लगी रहती है। इसी भीड़ और बढ़ती आबादी को देखते हुए सरकार ने नए शहरों को बसाने का फैसला लिया है। Dainik Haryana News :#Uttarakhand News (ब्यूरो) : दोस्तों उत्तराखंड तो सभी जाते हैं जहां पर भगवान शिव का मंदिर है। ताजा खबर सामने आई है कि उत्तराखंड में 8 नए शहर बसाए जाएंगे जिनमें से दो को मंजूरी मिल गई है। दो शहरों को कुमाऊं मंडल में काशीपूर और गढ़वाल मंडल में डोइवाला के पास बसाया जाएगा। मंजूरी के बाद अब सरकार इस जगह का निरिक्षण करने के लिए जाएगी और अगर निरिक्षण के बाद जगह सही लगती है तो वहां पर शहरों को बसाने का काम जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाएगा। आइए बाकि की जानकारी खबर के साथ जानते हैं। बने हरें हमारे साथ। READ ALSO :Metro Station : हरियाणा में बनने जा रहे 27 मेट्रो स्टेशन, सरकार ने दी मंजूरी