{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Viral News : दुनिया की इकलौती जगह जहां आलू में रहते हैं लोग

 
Big Breaking : जैसा की आप जानते हैं आलू को सब्जी के रूप में खाया जाता है। हर एक सब्जी के साथ मिलाकर हम इसे खाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर लोग आलू के अंदर ही रहते हैं। आइए जानते हैं उस जगह के बारे में पूरी डिटेल से और इसके पीछे की रोचक बात कि आखिर वहां के लोग क्यों आलू में रहते हैं। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Harynan News,Latest Update(ब्यूरो): आलू एक ऐसी सब्जी होती है जो सबको पसंद होती है बच्चे हो या बूढे आलू खाना बहुत पसंद करते हैं।क्या आपने कभी सोचा है कि आलू के भीतर भी लोग रहते हैं।दुनिया में ऐसी जगह है जहां आलू के भीतर भी इंसान रहते हैं।एक लग्जरी होटल है जो आलू के भीतर बना है।यह कोई ओरिजिनल आलू नहीं है बल्कि उसकी शेप का बनाया हुआ है। READ ALSO :Independence Day: भारत के इस राज्य में नहीं मनाया जाता स्वतंत्रता दिवस, जानें क्यों अमेरिका मेंआयडाहो जगह पर आलू की शेप में लग्जरी होटल बना है।अगर कोई दूर से देखता है तो ऐसा लगता है कि जमीन पर कोई बड़ा आलू गिरा हुआ है।होटल 400 एकड़ जमीन में बना हुआ है होटल की जगह बहुत ही शानदार है।इस होटल में लोगों के रहने की बहुत अच्छी सुविधा है 1 दिन का किराया 200 डॉलर है। READ MORE :Akshay Kumar got Indian citizenship: 15 अगस्त अक्षय कुमार की खुशी डबल, अक्षय कुमार को मिली भारत की नागरिकता