Weather Update : आज इन 10 जिलों में तूफान के साथ होगी तेज बारिश
Oct 29, 2023, 09:03 IST
Today Weather : देश में ठंड लोगों को महसूस होने लगी है और उत्तर भारत की और से ठंडी हवाएं चल रही हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसके साथ में तूफान की भी आशंका जताई जा रही है। आइए जानते हैं कौन से हैं वो दस जिले। Dainik Haryana News,Weather News(चंडीगढ़): हर जगह मौसम में बदलाव नजर आ रहा है और गर्मी कम होकर ठंड बढ़ती जा रही है। तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की माने तो दो दिन पहले 9 जिले ऐसे थे जहां पर तापमान 14 डिग्री और 11 जिले ऐसे जहां तापमान 15 डिग्री तक पहुंचा है। आईएमडी ने जानकारी दी है कि अगर मौसम ऐसा बना रहा और कोई दबाव एक्टिव नहीं हुआ तो मौसम शुष्क ही बना रहेगा। READ ALSO :When is Karva Chauth : जानें कब है करवा चौथ, इस समय शुभ मुहूर्त भोपाल में मौसम 35 और 17 डिग्री के बीच में रह सकता है। इंदौर में 32 से 18 के बीच में, ग्वालिया में 32 से 18 डिग्री के बीच में, जबलपुर में 32 से 17 के बीच में रह सकता है। विभाग का कहना है कि अधिक से अधिक तापमान 33 से 18 डिग्री रह सकता है। फिलहाल ज्यादा बदलाव नजर आ रहा है इसलिए मौसम वैसे ही बना रह सकता है। सुबह और शाम के समय ठंड देखने को मिल रही है और दिन में थोड़ी गर्मी महसूस हो रही है। दिल्ली में मौसम की बात की जाए तो 16 डिग्री तक अांका गया है।