Weather Update:बढ़ता जा रहा हामून का कहर, इन 4 जिलों में मंडरा रहा तेज बारिश का खतरा
Oct 26, 2023, 16:08 IST
IMD Weather Fca ore st:इन दिनों बारिश नहीं है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में उठने वाले तुफान की वजह से कई राज्यों में एक बार फिर से बारिश का कहर देखने को मिल सकता है। कई राज्यों में इस साल पहले ही बहुत नुकशान कर चुकी है। कई राज्यों को जान माल का बहुत नुकशान हो चुका है। ऐसे मेंं बंगाल की खाड़ी में उठने वाले तुफान की वजह से एक बार फिर से 5 से 6 राज्यों में बारिश का खतरा मंडराने लगा है। Dainik Haryana News: Today Weather Update(चंडीगढ़): बांग्लादेश के पास में बंगाल की खाड़ी में हामून नाम का चक्रवात तेजी पकड़ है, जिसकी वजह से भारत के 6 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।