{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Beekeeper : मधुमक्खियों के व्यापारी के साथ लूट

 
Crime : बताया जा रहा है कि कुछ बदमाश गाड़ी में आकर एक मधुमक्खियों के व्यापारी साथ के साथ मारपीट करते हैं और मधुमक्खियों को चोरी कर के ले गऐ। Dainik Haryana News,Crime News(नई दिल्ली): रेवाड़ी के एक व्यापारी ने बताया है कि वह मधुमक्खियों का पालन करता है। वह अपने खेत में लेटा हुआ था और कुछ बदमाश पिकअप गाड़ी में आकर उसके साथ मारपीट करते हैं और उसको चारपाई पर बांध कर और उसका मोबाइल चोरी करके और 40 मधुमक्खियों के बाक्स ले गऐ है। READ ALSO : Business Idea : घर बैठे करें ये बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई बताया यह जा रहा है कि बिहार जिला के पूर्णिया स्थित गांव पटराहा के रहने वाले एक व्यापारी बीरबल ने बताया है कि वह मधुमक्खियों का व्यापारी है। वह यह कार्य अपने साथी अमरपाल के साथ करता है। दोनों साथी यह काम रेवाड़ी के गांव गुरावडा़ स्थित चांदबाई धर्मशाला के पास है। और यह जगह रेवाड़ी के रोहतक हाईवे के पास है। बीरबल ने बताया है कि उसके मधुमक्खियों के 250 बाॅक्स है और वह अपने खेत में सो रहा था रात के समय करीब 1बजे कुछ बदमाश पिकअप गाड़ी में आए । और बीरबल को चारपाई से बांध दिया और खेत से दुर छोड़ आए।इसके बाद किसी तरह से बीरबल ने खुद को मुक्त कराया और जब खेत में पहुंचा तो उसने देखा कि 250 डिब्बों में से उसके 40 डिब्बे गायब है और उसका मोबाइल फोन चोरी करके ले गऐ। मधुमक्खियों के बाक्स कि कीमत 1 30 के करीब बताई है। READ MORE :DA Hike : अरे वाह! महंगाई भत्ते में हुई इतनी बढ़ोतरी, केंद्रीय कर्मचारी खुश बीरबल ने इस बात की सुचना अपने साथी और पुलिस को दी थी और सूचना मिलने पर रोहडा़ई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचे और बीरबल की शिकायत पर छानबीन की और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है जल्दी से जल्दी कारवाई शुरू की गई है।