Big Breaking : नशे में धूत ASI ने चलाई 28 गोलियां, पकड़ना पड़ा ऐसे
Dec 26, 2023, 10:42 IST
ASI Brijanandan News : आज की ताजा खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि एक एएसआई(ASI) ने नशे की हालत में ताबड़तोड़ गोलियों की बारिश कर दी, इसके बाद पुलिस वालों में हड़कंप मच गया और उसे पकड़ने के लिए जो किया वो काफी हैरान कर देने वाला है। आइए खबर में जानते हैं क्या है पूरा मामला। Dainik Haryana News,Jharkhand Live News(चंडीगढ़): आज जो घटना हम आपको बताने जा रहे हैं वह झारखंड के हजीराबाग की है जहां पर एक पुलिस वाले से अचानक से फायरिंग शुरू कर दी। एएसआई(ASI) का नाम बृजनंदन है जिसकी ऐसे फायरिंग देखने के बाद पुलिस वाले व जवान भी वहां से भाग निकले। सभी चौंकियों में पुलिस हरकत में आई और बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर उसे पकड़ा गया। पुलिस लाइन में सोमवार की देर शाम शराब के नशे में एक एसआई द्वारा ताबड़तोड़ 28 राउंड गोलियां चलाई. READ ALSO :Hill Station : इस राज्य के 4 हिल स्टेशन भूला देंगें शिमला मनाली एसएसआई ने ये गोलियां अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से चलाई। इसके बाद पुलिस वाले को पकड़ा गया और तत्काल प्रभाव से उसे सस्पेंड कर दिया गया है। उसे जेल में डालने के लिए कार्रवाई की जा रही है। ASI बृजनंदन( ASI Brijanandan) पीसीआर ड्यूटी में थे. शाम सात 7 बजे ड्यूटी कर वापस पुलिस लाइन आने के बाद वो बैरक में ही थे. इसके बाद रात करीब आठ बजे पुलिस लाइन की सड़क पुलिस लाइन की सड़क पर निकल कर उन्होंने करीब 6 राउंड गोलियां हवा में दाग दी. READ MORE :2024 Rashifal : नए साल पर बदलने वाली है किस्मत जानें अपना राशिफल उस वक्त एसआई शराब के नशे में धुत था. इसके बाद भी जब उसका मन नहीं भरा, तो नहीं भरा, तो फिर अपने कमरे में जाकर रिवॉल्वर में फिर से गोली भरी और हवा में चलाने लगे. बताया जा रहा है कि मैग्जीन में 35 गोली होती है, जिसमें 28 गोली चलाई और पुलिस वालों ने उसे जैकेट पहनकर पकड़ा। तत्काल प्रभाव से उसे सस्पेंड कर दिया गया और उसकी ऐसा करने की वजह भी जानी जा रही है।