{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Breaking News: सूटर को पकड़ने गई पुलिस टीम के डीएपी और एक कांस्टेबल को लगी गोली

 
 
Jharkhand Update: बदमाशों के होशले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि उनको कानून का कोई भय ही नहीं होता। पुलिस पर ही फायरिंग करने लगते हैं। कोई नकली पुलिस बन लुट को अंजाम दे रहा है। तो किसी को पुलिस पकड़ने जाती है तो बदमाश पुलिस पर ही फायरिंग करने लगते हैं। ऐसी ही एक घटना झारखंड के रामगढ़ से सामने आई है। Dinik Haryana News: #Police Firing(ब्यूरो): रामगढ़ में पुलिस एक आरोपी को पकड़ने गई तो धड़ा-धड़ गोलियां चलने लगी, जिसमें ATS के DSP और एक जवान गोली लगने से घायल हो गए। जानकारी से पता चला है कि झारखंड के रामगढ़ में ATS की टीम एक शूटर को पकड़ने के लिए जा रही थी कि अचानक से टीम के उपर गोलियां चलने लगी। Read Also: किसानों को बड़ी सौगात, DAP और Urea खाद की कीमतों में आई इतनी कमी! हमलावरों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसकी वजह से ATS के DSP नीरज कुमार और दरोगा सोनू कुमार को गीली लग गई। गोली लगते ही दोनों को जल्दी से मैक्स केयर अस्पताल मे भर्ती करवाया गया। डीएपी नीरज कुमार को पेट में गोली लगी है और दरोगा सोनू कुमार की झांग में गोली लगी है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच जांच की है। Read Also: Viral Funny Jokes: आपके हंसने का इंतजाम हमने घर बैठे ही कर दिया है वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। कुछ दिन पहले नक्सलियों ने भी सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईडी बम लगाई थी, लेकिन सभी आईडी बमों का पता लगा लिया गया। कुल 11 आईडी बम बरामद किए गए थे।