{"vars":{"id": "112803:4780"}}

CBI Report : सिसोदिया ने छापेमारी से पहले नष्ट किये सारे सुबूत

 
Dainik Haryana News : (नई दिल्ली) : दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रविवार को हिरासत में ले लिया गया है। करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद CBI ने उनको गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, आबकारी घोटाले में वो मुख्य अपराधि हैं। अदालत उनकी रिमांड की मांग करेगी आज और सभी बातों की जांच की जाएगी।     6 आधारों पर किया गया गिरफ्तार :   Read Also: Auto News: वाहन चालकों के लिए जरुरी सुचना, बदल गया ये नियम! जब भी उनसे पूछताछ की गई तो वो दिनेश अरोडा के सवालों का जवाब नहीं दे सके। जांच एजेंसी के सवालों के जवाबों को टाला। गवाहों के बयानों को नहीं दिया जवाब। दक्षिण लावी ने 100 करोड़ रूपये क्यों लिए एडवांस। आबकारी निति कैसे पहुंची शराब कंपनियों के पास। छापेमारी से पहले किए सभी फोन को नष्ट।     मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाए गए हैं कि दिल्ली की आबकारी निति को लाने से पहले ही उन्होंने शराब की कंपनियों तक इसको पहुंचा दिया। शुल्क माफ कर दिया गया, अवैध लाभ दिया गया, लाइसेंस धारकों को लाभ दिया गया। वहीं उन पर आरोप है कि आबकारी निति को लेकर नियमों का पालन ना करते हुए 30 करोड़ का बयाना भी वापस ले लिया गया। इसके अलावा गलत प्रविष्टियां भी उनके द्वारा की गई।   Read Also: Auto News: मात्र 6 लाख में घर ले जाएं टाटा पंच से बेहतर एसयूवी (SUV)!   मनीष सिसोदिया के आईपीसी(IPC) की धारा 120 B (अपराध की साजिश करना), 477 A (खातों में गलत प्रविष्टिी करना), और भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 (गैरकानूनी माध्यम से अनुचित लाभ को लेना), इन सभी धाराओं को लगाते हुए उनको गिरफ्तार कर लिया गया है।