{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Crime News : 13 साल के बच्चे ने अपनी मां को उतारा मौत के घाट, जानें क्यों

 
Today Crime News : हर रोज देश-विदेशों में क्राइम बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे हादसे सामने आ रहे हैं जिन्हें सुनकर ही लोगों के दिल दहल जाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि 13 साल के बच्चे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। आइए जानते हैं ऐसा क्योंकि। Dainik Haryana News,Florida Crime News(चंडीगढ़): मां बच्चों को पूरा जीवन पालती है और उसके शौंक पूरे करती है। लेकिन क्या कहीं ये संभव है कि किसी बच्चे ने अपनी ही मां को मार दिया हो। दरअसल, यह बात सच है और आज के इस दौर में ऐसा हो रहा है। मामला फ्लोरिडा का है जहां एक 13 साल के बच्चे ने अपनी सोती मां को चाकू से वार करके मार दिया है। सीसीटीवी में वीडियो देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। READ ALSO :Latest News : टाइगर के पिंजरे में अचानक क्यों कूदा व्यक्ति, उसके बाद हुआ ये नमियामी-डेड डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी की गई एक भयानक ब्लैक एंड व्हाइट फुटेज में डेरेक रोजा को 12 अक्टूबर की रात को अपने बिस्तर पर लेटी अपनी मां पर चाकू से वार करते हुए देखा जा रहा है। उनकी मां का नाम इरीना गार्सिया था, जो 39 साल की हो चुकी थी। उस लड़के ने अपनी मां को मारने के बाद खून से सने हाथों की सेल्फी भी भेजी है। अभी तक ये पता नहीं चला है कि आखिर 13 साल के इस बच्चे ने ऐसा क्यों किया होगा। रोजा ने जब अपनी मां को मारा तो उसकी 14 दिन की बहन मां के पास ही पालने में सो रही थी। मां को मारने के बाद लड़के ने पुलिस को फोन किया और बताया कि उसने अपनी मां को मार दिया है और अब वो खुद भी मरने जा रहा है। हालांकि, वो मरना नहीं चाहता है लेकिन फिर भी उसने फैसला कर लिया है कि अब वो मर जाएगा। फिलहाल लड़का जेल में है। READ MORE :Rashifal : जानिए कैसा रेहेगा आज आप का दिन