{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Crime News : क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाते 3 गिरफ्तार, CIA की टीम ने मारी रेड

 
 Haryana News : सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम( CIA Mahendragarh team) ने थाना शहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र में होटल से वर्ल्ड कप के भारत-न्यूजीलैंड टीम के क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाते 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने आरोपितों के पास से 1 लैपटॉप, 3 मोबाइल फोन आदि अन्य सामान बरामद किया है। Dainik Haryana News, CIA Team Mahendragarh(नई दिल्ली): आरोपितों की पहचान सत्यप्रकाश उर्फ सत्य वासी खेड़ा मुराद थाना बावल व धर्मेंद्र वासी झूक के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ थाना शहर महेंद्रगढ़ में मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल के निर्देशानुसार सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने थाना शहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र में क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। READ ALSO :Pak vs AFG Live: अफगानिस्तान के पास इस विश्व कप में दुसरी जीत पाने का अच्छा मौका सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि सत्यप्रकाश उर्फ सत्य वासी खेड़ा मुराद थाना बावल व धर्मेंद्र वासी झूक दक्ष ओयो होटल कुराहवटा रोड़ महेंद्रगढ़ पर वर्ल्ड कप के भारत-न्यूजीलैंड के क्रिकेट मैच पर लैपटॉप व मोबाइलों पर सट्टा खिला रहा है। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपितों को क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाते पकड़ा जा सकता है। READ MORE :Bank FD Interest Rate : 444 दिन की FD पर ये सरकारी बैंक दे रहा जबरदस्त ब्याज, आप भी करें निवेश इस सूचना पर सीआईए टीम(CIA Team) की रेडिंग पार्टी तैयार कर बतलाए हुए स्थान पर रैड की गई। जहां पर 2 लड़के मोबाईल व लैपटॉप से मैच खिलाते हुए मिले। टीम ने उनको काबू कर नाम पता पूछा और वहां से 1 लैपटॉप, 3 मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया। लैपटॉप को चैक करने पर उसमें मैच पर 1 लाख 84 हजार का सट्टा लगना पाया गया। आरोपितों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत थाना शहर महेंद्रगढ़ में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।