{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Crime News : बेटा नहीं होने पर पति ने पत्नी का दबाया गला, फिर हुआ ये सब

 
UP Crime News : जैसा कि आप जानते हैं सरकार बेटियों को आगे बढ़ाने और पढ़ाने के लिए तरह-तरह की योजना एं लेकर आती है, ताकि किसी भी क्षेत्र में देश की बेटियां को समाज की नजरों में नीचा ना होना पड़े। लेकिन आज भी समाज में ऐसी जगह हैं जहां पर बेटियों का चेहरा भी लोग नहीं देखना चाहते हैं। आज हम आपको ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर बेटी ना होने पर पति ने अपनी ही पत्नी का गला दबा दिया। आईए खबर में जानते हैं पूरी डिटेल से। Dainik Haryana News,UP Latest News(चंडीगढ़): प्रशासन इस बात पर जोर देता है कि किसी भी बेटी के साथ कोई फर्क नहीं किया जाए। बेटियों को भी वही हक दिया जाना चाहिए जो बेटों को दिया जाता है। लेकिन आज भी समाज में बहुत से लोग ऐसे हैं जो बेटियों में फर्क करते हैं। एक लड़का-लड़की की शादी होती है तो एक साल के अंदर ही उसके परिवार वालों व उसके पति को बेटा ही चाहिए होता है। ना होने पर महिलाओं को ताने दिए जाते हैं। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर से सामने आ रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि एक लड़के ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, क्योंकि उसको बेटा नहीं बल्कि बेटी हुए है। लेकिन उसके पति के बेटा चाहिए था। इसके लिए उसने अपनी पत्नी का गला घोटकर हत्या कर दी। READ ALSO :Earthquake In Haryana : चीन के बाद हरियाणा के इन इलाकों में भूकंप के झटके किए महसूस

गला घोटकर लगा दिया ताला :

एक दिन पति अपनी घर वाली को घर की सफाई करने के लिए लेकर गया, वहीं उसका गला घोट दिया और ताला लगाकर चला गया हालांकि, महिला तब जिंदा थी। बाद में जब उसकी रोने की आवाज आई तो लोगों ने मकान मालिक को फोन किया और महिला को बाहर निकलवाया। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। महिला ने दो बेटियों को जन्म दिया है लेकिन उसके पति को उससे बेटा चाहिए था। यह जगह शहर को मुरार एमएच चौराहा सुतारपुर निवासी दशरथ का एक मकान सिरोल थाना क्षेत्र के पास भी है जहां पर सप्ताह में एक बार जाकर वो सफाई करके आते थे। READ MORE :Sapna Chaudhary Dance Video : सपना चौधरी ने टाइट सूट पहनकर किया ऐसा डांस देखते ही रह गये लोग जब लोगों ने महिला की आवाज सुनी तो उसके छोटे भाई को फोन किया कि बाहर ताला लगा है लेकिन अंदर से एक महिला की रोने की आवाज आई रही है। ताला तोड़ा और देखा कि अंदर उसकी भाभी सृष्टि है जो बेहोश है। उसके गले पर चोट के निशान थे, जब अस्पताल में भर्ती कराया तो अगले ही दिन उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम में सूचना मिली है कि गला दबाकर हत्या की गई है। महिला के भा ई ने बताया है कि मेरी बहन की शादी को 10 साल हो चुके हैं अक्सर उसका पति उसे बेटा ना होने पर पीटता था। अभी 4 दिन पहले भी काफी मारपीट की थी।