{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Cyber Crime: ना कोई मेसेज ना ओटीपी खाता हो रहा खाली

 
Crime Update: टेक्नोलॉजी का दौर है हर किसी काम को करने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होने लगा है। लेन देन करने के लिए बैंक के चक्कर बहुत कम लगाने पड़ते हैं। भारत में 5 रूपये तक का Online Transfer होने लगा है। इसलिए ज़ाहिर सी बात है फ्राड भी बढ़ता जा रहा है। Dainik Haryana News: #Cyber fraud(ब्यूरो): Cyber Crime के बहुत से मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। हर बार एक नया तरीका सामने आता है। आए दिन Cyber ठगों की बातों में बहुत से लोग आकर अपने मेहनत की कमाई खो बैठते हैं। इस बार ना कोई Msg और ना कोई OTP मालिक के पास आता लेकिन खाता खाली मिलता है। किसी प्रकार ये ठग कर रहे खाता खाली। ये साइबर ठग आपकी UPI Id को टारगेट कर आपके साथ फ्राड करने की फिराक में है। इससे जुड़ी एक घटना हालहि मे सामने आई है। Read Also: Sarkari Yojana : शादीशुदा महिलाओं को सरकार दे रही इतने पैसे, आज ही बैंक में खुलवालें अपना खाता एक लड़के ने अपने लिए 20 हजार का Online मोबाइल मंगवाया। उसका मोबाइल 17 तारीख को डिलीवर होना था तो 16 को उसके पास फोन आया सामने वाले ने अपने आप को कंपनी का मेंमबर बताया और लड़के से बिना किसी OTP के एक लिंक के जरिए अपना Address Confirm करने के लिए कहा। अभिषेक नाम का लड़का तुरंत समझ गया की उसके साथ फ्राड करने की तैयारी चल रही है। उसके पास भेजे गए लिंक को जैसे ही उसने Click किया तो पेमेंट गेटवे खुल गया। लड़का अगर उसमे अपनी बैंक डिटेल भर देता तो उसका खाता खाली हो जाता। Read Also: Vande Bharat Train : 2029 तक देश में दौड़ेंगी इतनी वंदे भारत ट्रेन लड़के ने इसका विडियो बना लिया तो ठग ने विडियो डिलिट करने की धमकी दी और फोन काट दिया। अगर आपके पास भी ऐसा ही कोई फोन काल आए तो तुरंत फोन काट दें। आजकल फ्राड बहुत चल रहा है। कदम कदम पर धोखाधड़ी चल रही है इसलिए सतर्क रहे सावधान रहें और अपने मेहनत की कमाई को खोने से बचें।