{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Hamas and Israel War : 7 अक्टूबर को इजरायली महिलाओं के साथ की गई थी ऐसी हैवानियत

 
Hamas and Israel War Update : जैसा कि आप जानते हैं 7 अक्टूबर को होने वाले हमास और इजरायल के होने वाले हमले की वजह से 1200 लोगों की एक साथ मौत हो गई थी। ऐसे में इजरायली महिलाओं के साथ हैवानियत की गई थी। महिलाओं के साथ उस समय सबसे ज्यादा हैवानियत की गई थी। Dainik Haryana News,Hamas and Israel War Latest Update(चंडीगढ़): लड़ाकों ने उस समय इजरायली महिलाओं के साथ रेप किया और कुछ ऐसे अंग भी थे जो काटे गए थे। बहुत सी महिलाओं को बिना कपड़े भी पाए गए हैं। रिपोर्ट का कहना है कि 150 लोगों से बात की गई हैं जिन्होंने इस बारे में बात की है। घरों में घुसकर भी लोगों ने महिलाओं के रेप किए हैं। READ ALSO :CoronaVirus in India: भारत में फिर से आंख दिखा रहा कोरोना, तेजी से बढ़ रहे मरीज दो महीने में तैयार की गई रिपोर्ट इस पैटर्न की तरफ से इशारा रकती है जिन महिलाओं के रेप किए गए हैं उन्हें बड़ी की बेरहमी से मारा भी गया है। 7 अक्टूबर के हमले में रेप पीड़िता गुल अब्दुश की लाश सड़क किनारे बिना कपड़े मिली थी। गुल क चुहरा पूरी तरह से जला हुआ था और वह पहचान में भी नहीं आ रही थी। READ MORE :Jio ने नए साल पर लॉन्च किया सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मिलता है फ्री कॉल व अनलिमिटेड डेटा इजरायली पुलिस ने एक वीडियो के आधार पर पाया कि गुल का रेप किया गया था। जांच में कम से कम सात ऐसी लोकेशन मिली, जिनके आधार पर पाया गया कि इजरायली महिलाओं का रेप कर उनके अंगों को काटा गया और बर्बरता से उनकी हत्या कर दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक 30 ऐसी महिलाएं थी जिनके शरीर पर कपड़े नहीं थे। इसके अलावा सभी के निजी अंगों पर भी चोट देखने को मिली थी।