{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Crime News : हरियाणा के इस व्यक्ति ने दो बार बेच दी एक ही जमीन, ऐसे लगा पता

 
Haryana Latest News : हरियाणा से एक मामला सामने आ रहा है जिसमें एक व्यक्ति ने एक ही जमीन को दो बार बेच दिया है और उसको उसके दो बार पैसे भी मिल गए हैं। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं क्या है पूरा ममला। Dainik Haryana News,Haryana Today News(नई दिल्ली): हरसरू के साधराणा गांव का ये मामला है जहां पर एक व्यक्ति ने उसकी जमीन दो बार बेचकर करोड़ों रूपये कमा लिए और ठगी कर ली। जब इस बात की जानकारी जब पीड़िता को पता चला तो उसने पुलिस में बताया और उस व्यक्ति के बारे में शिकायत भी की। सेक्टर 10 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गांव में भी पंचायत की और इस बात पर सहमति बनी कि राजकुमार को राहुल के सारे पैसे वापस देने होेंगे। यानी एक करोड़ रूपये उसे वापस देने होंगे। READ ALSO :Business Idea: घर पर ही लगाओ ये छोटी सी मशीन, महीने के 50000 हजार कमाओ

इतनी खरीदी जमीन :

दौलताबाद के बाबूपुर निवासी राहुल यादव ने पुलिस आयुक्त को शिकायत में बताया है कि 1115 वर्ग गज जमीन खरीदी है। हरसरू में साधराना के पाास राजकुमार ने जमीन को खरीदा है और वो एक करोड़ रूपये की है। राजकुमार राहुल का नाम दर्ज कराया है जिसके बाद जब राहुल प्लॉट पर बाड़ बना रहा थ तो कुछ लोग आए और उसे अपने प्लॉट के बारे में बताकर बाड़ तोड़ दी। आरोपी ने अपनी गलती मान ली और पैसे देने के लिए भी तैयार हो गए हैं। READ MORE :Haryana News : हरियाणा के बुजुर्ग इस कर सकते हैं फ्री तीर्थयात्रा, नया पोर्टल हुआ लॉन्च