{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Hisar News : हिसार के खरड़ अलीपुर में 15 गोली मारकर 35 वर्षिय शख्स की मौत

 
Hisar Crime News : कल राज की खबर सामने आ रही है कि शराब के ठेकेदारों पर गोलियां चलाई गई, जिसमें एक 35 वर्षिय व्यक्ति की मौत हो गई है। आइए जानते हैं पूरा मामला। Dainik Haryana News,Kharar Alipur of Hisar Crime News(ब्यूरो): मामला हरियाणा के हिसार का है जहां पर बदमाशों ने शराब ठेकेदार विकास केसी की 15 गोली मारकर हत्या कर दी गई है। विकास दो बहनों का इकलौता भाई था, जिसे बदमाशों ने गोलियों से छल्ली कर दिया है। लड़के के एक सिर पर गोली लगी है, एक पेट और एक सीने पर लगी है। इसके साथ ही उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त रात को अपनी कार में घर लौट रहे थे। READ ALSO :New Highway : हरियाणा को मिली एक हाईवे की सौगात, इतने करोड़ की आएगी लागत वह अपने दोस्तों 20 वर्षिय सोनू और 21 साल के अजय के साथ खेत में गए थे। करीब रात के 8 बजे के बाद वो 3 घ्ांटे तक वापस नहीं लौटे तो अपनी कार लेकर अपने घर वापस पहुंचे तो दो बाइक सवार जिन पर 6 लोग अचानक से गोलियों की फायरिंग करने लगे। इस दौरान विकास की मौके पर ही मौत हो गई और दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस पहुंची और तीनों दोस्तों को हिसार के अस्पताल में भर्ती कराया गया। विकास को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया और दो दोस्तों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि विकास के सिर पर 6 गोलियां लगी हैं। विकास का काफी दिनों से शराब के किराए वालों से झगड़ा चल रहा था। हालांकि, आरोपी मौके पर फरार हो गए हैं और केस दर्ज कर दिया गया है। मामले की जांच चल रही है और लगातार आरोपियों को खोजा जा रहा है। READ MORE :Govt. Scheme : आज आएगी इस योजना की दूसरी किस्त, चेक करें अपने खाते में पैसे