Indian Army : मोड़ पर घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सेना की गाड़ियों पर की फायरिंग, 4 जवान शहीद

 
Indian Army : मोड़ पर घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सेना की गाड़ियों पर की फायरिंग, 4 जवान शहीद
Dhatyar Mor of Jammu and Kashmir : गुरूवार रात को सेना के जवानों पर आंतकी हमला हुआ है जो जम्मू-कश्मीर के धत्यार मोड़ पर हुआ है। आतंकवादियों ने पहले ही इस मोड़ पर अपना डेरा जमा लिया था, जब भी सैनिकों के वाहन आते दिखाई दिए तो ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और इसमें 4 जवान शहीद हो गए हैं। आइए खबर में जानते हैं पूरा मामला। Dainik Haryana News,Jammu and Kashmir Today Live News(ब्यूरो): कल रात हुए हमले में चार जवान शहीद हो गए हैं। जम्मू कश्मीर के धत्यार मोड़ पर आतंकवादी पहले ही घात लगाकर बैठे हुए थे, ऐसा इसिलए क्योंकि यह एक दम से सीधा मोड़ नहीं है और इस पर जब वाहन मुड़ते हैं तो गति काफी हद तक धीमी हो जाती है। दो जवान घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। ऐसे में सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को घेर लिया है परंतु एक भी आतंकी मारा या पकड़ा नहीं गया है। पिछले महीने पास के राजौरी जिले के बाजीमल वन क्षेत्र के धर्मसाल बेल्ट में एक बड़ी गोलीबारी के बाद हुआ, जिसमें दो कैप्टन सहित पांच सैन्यकर्मी मारे गए थे. READ ALSO :Sarkari Yojana : आपकी बेटी को सरकार देगी 22 लाख रूपये, जानें कौन सी है योजना? बाद में लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष कमांडर, क्वारी, जो 10 नागरिकों और पांच सेना कर्मियों की हत्या सहित कई हमलों का मास्टरमाइंड था उसे सेना ने एक मुठभड़ में मार दिया था। जानकारी के मुताबिक अंदाजा लगाया जा सकता है कि तीन से चार आतंकी इसमें शामिल रहे होंगे और वो वाहनों को देखकर पहले ही मोड़ पर घड़े थे यानी ऊपर पहाड़ी पर चले गए थे। ऐसे में जब भी वाहनों को देखा तो अचानक से ही फायरिंग को शुरू कर दिया और चार जवानों को शहीद कर दिया। मौके पर आतंकी भागने में कामयाब रहे और बताया जा रहा है कि शहीद होने वाले सैनिकों के पास उनके हथियार भी नहीं हैं। अंदाजा लगाया जा सकता है कि आतंकी हथियारों को छिनकर भाग गए हैं।

वहां पर चल रहा था सर्च ऑपरेशन :

जम्मू स्थित रक्षा पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल( PRO Lieutenant Colonel Sunil Bartwal) ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता जानकारी मिलने के बाद 20 दिसंबर की रात पुंछ जिले के थानामंडी-सूरनकोट क्षेत्र में धेरा की गली के इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था. वहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जैसे ही अतिरिक्त सुरक्षाबल घटनास्थल की ओर बढ़ रहे थे, आतंकवादियों ने सेना के एक ट्रक और एक जिप्सी पर फायरिंग कर दी. रक्षा प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि जिस जगह पर हमला हुआ है वहां पर सैनिकों के खून, गाड़ियों के शीशे और टूटे हुए हैलमेंट मिले हैं। READ MORE :LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट, इतने रूपये सस्ते हुए दाम