Meesho Scam: Meesho पर स्कैमर बिछा रहे जाल जरा हो जाएं सावधान
Nov 20, 2023, 19:33 IST
Cyber Crime: जैसे-जैसे टेक्नालॉजी बढ़ती जा रही है। आनलाइन बिजनेस बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे बढ़ता जा रहा है स्कैमर का आतंक। आपकी छोटी सी गलती आपके मेहनत की सारी कमाई खत्म हो जाएगी। अगर आप भी ऑनलाइन खरीदारी के लिए मीसो का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खबर जानना बहुत जरूरी है(Meesho Scam)। Dainik Haryana News: Cyber Scam(नई दिल्ली): आजकल हर घर में आपको जीतने सदस्य हैं उतने ही एंड्रायड फोन मिल जाएंगे। आपका बैंक अकाउंट अब फोन बन चुका है। इसलिए एक छोटी से चुक और बैंक खाता खाली होते देर नहीं लगती। आजकल साइबर ठगों ने लोगों को ठगने के लिए एक नया तरीका निकाला है। मीसो का सहारा लेकर स्कैमर ठगी को अंजाम देने में लगे हैं।