{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Pulwama Attack : पुलवामा में एक बार फिर आतंकियों का हमला, आतंकवादी फरार

 
Dainik Haryana News : Pulwama Attack  Today : पुलवामा में आज फिर से आतंकियों वारदात को अंजाम देते हुए एक कश्मीरी पंडित को गोली मार दी है जो बैंक सुरक्षा गार्ड थे, उनका नाम संयज शर्मा बताया जा रहा है और उम्र 40 साल ही बताई जा रही है।   Read Also: Indian Currency : कागज से नहीं बल्कि इस चीज से बनते हैं भारतीय नोट   आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वारदात को अंजाम आज सुबह साढे 10 बजे ही दिया गया है। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि जब उनको गोली मारी गई वो अपनी पत्नी के साथ बाजार में जा रहे थे। गोली लगते ही उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन राश्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।   Read Also:Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी का डांस देख, ताऊ हुआ बेकाबू कर दी ये हरकत!      आतंकियों का कोई पता नहीं चल रहा है लेकिन पूरे इलाके में घेरा बंदी कर दी गई है और कहा जा रहा है कि आतंकियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इस हमले पर कांग्रेस के नेता अमर अब्दुल्ला ने कहा, जो हुआ वो गलत हुआ मैं इस हमले की नींदा करता हू।