{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Terrorist Attack in Poonch: पुंछ में हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद,इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी

 
Jammu and Kashmir:जम्मू कश्मीर के पूंछ में कल 3 बजे अचानक से हुए आतंकी हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए। यह काम PAFF आतंकी संगठन का बताया जा रहा है। जोकी धारा 370 हटने के बाद से गतिविधि कर रहा है। जम्मू कश्मीर के पूंछ में आतंकियों ने भारी बारीश का फायदा उठाकर सेना के एक वाहन पर हमला कर दिया।   Dainik Haryana News: #Jammu and Kashmir Terrorist Attack:सेना के वाहन पर भारी गोलिबारी कर ग्रेनेड फेंक आग लगा दी गई। इस हमले मे सेना के 5 जवान शहीद हो गए। सेना के वाहन पर घातक हमला करने की जिम्मेदारी आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट( Terrorist Organization People's Anti Fascist Front)ने ली है।   गृह मंत्रालय दवारा इसी साल जनवरी के महीने में PAFF पर बैन लगाया था। जम्मू कश्मीर( Jammu and Kashmir)में धारा 370 हटाने के बाद से सह आतंकी ग्रुप पुरी तरह से सक्रीय है। Read Also: Tata group खरीदने जा रहा एक और बड़ी कंपनी! केंद्रीय गृह मंत्रालय( Union Home Ministry)ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा था की PAFF लगातार जम्मु कश्मीर मे राजनेताओं वहां पर काम करने वाले नागरिकों को धमकी दे रहा है। तथा किसी अन्य संगठन के साथ मिलकर युवाओं को भर्ती कर रहा है।

कल सेना के वाहन पर किया प्राण घाती हमला(Deadly attack on army vehicle yesterday)

PAFF आतंकी ग्रुप धारा 370 हटने के बाद से जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। कल 3 बजे भारी बारीश का फायदा उठाकर सेना के वाहन पर अचानक से हमला कर दिया गया, भारी गोलिबारी और ग्रेनेड के हमले से 5 जवान शहीद हो गए।   सेना से मिली जानकारी के अनुसार से 5 जवान राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे जो घाटी में आतंक विरोधी अभियान के लिए तैनात किए गए थे। Read Also: Urfi Javed New Photo : किसने तोड़ा उर्फी जावेद का दिल, बड़ा खुलासा आया सामने अचानक हुए हमले मे पांचों जवान शहीद हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी  PAFF आतंकी संगठन ने ली है। सेना के वाहन पर प्राण घाती हमला कर आतंकी वहां मौके से भाग गए। हो गए। सेना ने इलाके की घेरा बंदी कर सर्च अभियान जारी कर दिया है।