{"vars":{"id": "112803:4780"}}

UP Kanpur News: UP के कानपुर में मां बेटी जलकर राख, पुरा प्रशासन था वहीं मोजुद

 
Dainik Haryana News; Kanpur News: उतर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाली खबर निकलकर सामने आई है । जहां पुरे के पुरे प्रसाशन के होते हुऐ माँ बेटी जलकर राख हो गई।     लेकिन किसी ने कुछ नही किया । यह घटना है, उतर प्रदेश (UP) के कानपुर (Kanpur) की जहां अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रसाशन एसडीएम, एसओ, लेखपाल और कानूनगो, पुलिस टीम बुलडोजर लेकर पहुँचा।   Read More: CSK IPL 2023 News: IPL 2023 से पहले CSK को बड़ा झटका, नही खेल पाएगा CSK का ये दिग्गज खिलाड़ी   इस दौरान एक घास फूस की झोपड़ी को हटाने लगे। दो मां और बेटी इसका विरोध करने लगी । पता नही किन कारणों से झोपड़ी में आग लग गई ।   Read Also: Today Politics News: पुलवामा हमले को लेकर BJP नेता ने लगाई दिग्विजय सिंह को फटकार   देखते ही देखते माँ बेटी जलकर राख हो गई। और इस शर्मनाक घटना को पुरा प्रशासन देखता रहा। वह तो बस बुलडोजर चलाने में व्यस्त थे। पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है ।     DISCLAIMER Dainik Haryana News: इस बात की पुष्टि नहीं करता ।