{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Viral News : विदेश भेजने के नाम पर 13 लाख रुपये ठगने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

 
Big Breaking :विदेश भेजने के नाम पर 13 लाख रुपये ठगने के एक मामले की जांच पुलिस के एएसआई रणदीप सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव पबनावा निवासी विनोद कुमार तथा करनाल के गांव सौंकडा निवासी विक्रमजीत को गिरफ्तार कर लिया गया। गांव टयौंठा निवासी महिला सुनीता की शिकायत अनुसार उनका परिवार व गांव बुच्ची निवासी सुरेश कुमार का परिवार राधा स्वामी सत्संग में जाते रहते थे। Dainik Haryana News,Karnal News(New Delhi): एक दिन सुरेश ने बच्चों के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि 2 बेटियां शादीशुदा हैं और एक पढ़ रही है। एक लडक़ा सुनील घर पर बेरोजगार है । उसके लिए काम की तलाश है। सुरेश ने कहा कि उसका दोस्त विनोद कुमार ढांड में यूनिवर्सल टूर एंड ट्रैवल का काम करता है और वर्क परमिट पर युवकों को विदेश भी भेजता है। विदेश जाकर उनका बेटा मोटे पैसे कमाएगा। आरोपी ने उन्हें दस्तावेज और कुछ रुपए लेकर पूंडरी बुलाया। 28 जुलाई 2019 को पीड़िता और उसके पति पूंडरी पहुंच गए। उन्होने कनाडा व अमेरिका के लिए 25 से 30 लाख, यूरोप के लिए 15 लाख रुपए में युवक को विदेश भेजने की बात कही। READ ALSO :Leo Box office Collection Day 5: लियो को मिला पांचवें दिन भी खुब प्यार, जबरदस्त करी कमाई लेकिन प्रार्थी ने अपनी हैसियत को देखते हुए असमर्थता जताई तो आरोपियों ने 14 लाख रुपए में पुर्तगाल भेजने की बात कही और एक लाख रुपए तुरंत देने की बात कही। इस पर पीडिता व उसके पति ने 75 हजार दे दिए व दस्तावेज दे दिए। उसके बाद बेटे को विदेश भेजने की चाह में अगस्त 2019 में अपनी जमीन बेच दी। आरोपियों ने उसके बाद 23 अक्टूबर 2019 को फोन किया कि परसों तुम्हारे लडक़े की फ्लाइट है और 3 लाख रुपए खाते में डलवा दो। उन्होंने 3 लाख रुपए खाते में डाल दिए। 25 अक्टूबर 2019 को आरोपी लडक़े को साथ लेकर गए और 30 अक्टूबर को पुर्तगाल की बजाए कतर भेज दिया। आरोपियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि यह उनके काम करने का तरीका है और अगले महीने लडक़े को पुर्तगाल भेज देंगे। उसके बाद आरोपी 24 नवंबर 2019 को घर पर आए और बताया कि परसों तुम्हारा लडक़ा पुर्तगाल पहुंच जाएगा 10 लाख से कुछ कम रुपए की राशि खाते में डलवा दो। 26 नवंबर को आरोपियों ने उसके लडक़े से बात करवाई तो लडक़े ने कहा कि वे ठीक है और पुर्तगाल पहुंच गया है। उसके बाद उनका कई माह तक बेटे से कोई संपर्क नहीं हुआ और आरोपी बहाने बनाते रहे। कई महीने बीत जाने के बाद भी जब उनकी लडक़े से बातचीत नहीं हुई तो आरोपियों से संपर्क किया। उसके बाद आरोपियों ने बताया कि फाइल में कुछ कमी थी और लडक़ा अभी कतर में ही है। 2-4 दिन में नए कागज बनवाकर लडक़ा पुर्तगाल पहुंच जाएगा। READ MORE :Viral Funny Jokes: फनी जोक्स लेकिन उसके बावजूद आरोपियों ने न तो लडक़े को पुर्तगाल भेजा और न ही उससे कोई संपर्क करवाया। उन्हें ये भी नहीं पता कि उनका लडक़ा कहां है। आरोपियों से बात करते हैं तो वे उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देते हैं। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी विनोद के कब्जे से 5 हजार रुपये नकदी बरामद की गई है। मामले में पहले ही आरोपी सुरेश को जांच में शामिल किया जा चुका है। आरोपी विक्रमजीत भी उक्त वारदात में आरोपियों के साथ सम्मिलित था। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।