Viral News : शिक्षक ने लोहे की रॉड से 80 बच्चों को पीटकर किया घायल
Oct 15, 2023, 09:41 IST
Teacher Injured 80 Children : जब हम स्कूल में जाते हैं तो स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है। लेकिन अब स्कूलों में कुछ और ही हो रहा है। लगातार टीचर बच्चों को पीटकर घायल कर रहे हैं जो गलत है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है जिसमें एक टीचर ने 80 बच्चों को लोहे की रॉड से पीटकर घायल कर दिया है। आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,S.H. Jondhale Vidya Mandir English Medium School(New Delhi): डोंबिवली स्थित एस.एच. जोंधले विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक मामला सामने आया है जिसमें एक महिला टीचर ने बच्चों को लोहे की रॉड से पीटा है। बच्चों की हालत खराब है, फिलहाल टीचर को नौकरी से हटा दिया गया है। एक बच्चे ने उस टीचर के खिलाफ शिकायत को दर्ज कराया तो महिला को गुस्सा आया और बच्चों को बेरहमी ये पीटा। READ ALSO :First Rapid Rail : देश में इस दिन दौड़ेगी पहली रैपिड रेल, PM Modi करेंगे उद्घाटन स्कूल की और से टीचर नीलम भरमल पर मुकदमा दर्ज करा दिया है। गणित में कम नंबर आने पर टीचर ने बच्चों को लोहे की रॉड से पीटा, कई बच्चों की गर्दन और कमर पर पीटाई के निशान आए हैं। जब बच्चे अपने घर पहुंचे तो परिजनों को गुस्सा आया और स्कूल में पहुंच गए। शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कर्रवाही की मांग लेकर परिजनों ने स्कूल में हंगामा किया और उस टीचर को तुरंत स्कूल से हटाने की मांग करी। शिक्षक के खिलाफ IPC की धारा 324 और बाल अधिनियम की धारा 24 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। नीलम ने कुछ महीने पहले ही स्कूल में पढ़ाना शरू किया था और उसने पांचवी और छठी कक्षा के बच्चों को गणित पढ़ाना था। लेकिन बच्चों ने उसकी शिकायत करी थी कि वो ठीक नहीं पढ़ाती हैं। READ MORE :Special Trains : त्योहार के मौके पर चलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेनें, ऐसे करें कंफर्म टिकट की बुकिंग! बच्चों को ज्यादा पीटती हैं और हर समय डांटती रहती है। इसी बात को सुनकर स्कूल के हेड ने टीचर को कहा था कि आप बच्चों को ठीक नहीं पढ़ाती हैं और ज्यादा मारपीट भी करती हैं। इसी बात से नाराज होकर नीलम ने बच्चों को और ज्यादा पीट दिया है। मामला फिलहाल पुलिस में जा चुका है।