{"vars":{"id": "112803:4780"}}

सावधान! नए तरीके से लोगों को लुट रहे Hackers ,जाने ले वरना हो सकता है नुकसान

 
Dainik Haryana News :  cyber crime : देश में तकनीक का जमाना है देश में अपराध भी उतने ही ज्यादा हो गए हैं हैकर्स का नाम तो आपने सुना ही होगा, साइबर क्राइम के लोग दूसरों के फोन को हैक कर लेते हैं औन उनका सारा डेटा चोरी कर देते हैं। इसके लिए क्राइम करने वाले लोग मैलवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं और लोगों को परेशान कर रहे हैं।       लेकिन, हाल ही में एक और क्राइम सामने आ रहा है जिसे लोग अलग ही तरीके से कर रहे हैं। जब भी आप किसी नौकरी के तलाश करते हैं, आपको बहुत सारी कंपनियों के ईमल आते होंगे, हम उन पर क्लिक करते हैं और हमारी जानकारी उन तक पहुंच जाती है। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं कि कैसे लोग आपको लूट रहे हैं और आप कैसे इनसे बच सकते हैं।   Read Also: Delhi News: इस महिने तक गायब होंगे दिल्ली से कूड़े के ढेर, केजरीवाल का बड़ा ऐलान! ऐसे लूटा जा रहा लोगों को :       जब भी हमें नौकरी की तलाश होती है तो हम नौकरी चाहने वाली सइटों पर जाते हैं वहां पर कई प्रकार के मैसेज होते हैं जिनमें मैलवेयर होते हैं। नौकरी लेने वालों के पीछे ये लूटने वाले होते हैं, आज के समय में काम कर रहे कर्मचारियों को ये अपने कागजात को भेजकर उनके डेटा हैक कर रहे हैं।   Read Also: 7th Pay Commission : इस दिन होगा डीए बढ़ोतरी का ऐलान!     ये उनको रिज्यूम के माध्यम से जुड़ जाते हैं और फिर उनके डेटा को लेकर उनको परेशान करना शुरू कर देते हैं। इसलिए अगर आपके पास भी कोई ऐसी साइट है तो आपको आज ही उसे बदं कर देना है वरना आपको नुकसान हो सकता है। नौकरी पाने वाले क्राइम के रूप में 70 प्रतिशत से ज्यादा केश अमेरिका में पाए गए हैं जिनसे बचने की आपको जरूत है।