{"vars":{"id": "112803:4780"}}

10-Year-Old Girl Married Her Boyfriend : 10 साल की लड़की ने अपने बॉयफ्रंड से की शादी, कारण जान लोग हुए हैरान

 
10-Year-Old Girl : कानून के तहत कोई भी नाबालिग की शादी नहीं करा सकता है और ना ही कर सकता है। लेकिन एक अजीबों गरीब खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि एक 10 साल की लड़की ने अपने बॉयफ्रंड से शादी कर ली है। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह। Dainik Haryana News,10-Year-Old Girl Married Her Boyfriend (New Delhi):10 साल की बच्ची ने अपने ही बॉयफ्रंड से शादी करी है और इसमें उन दोनों के परिवार वाले सहमत हैं। लड़की का नाम एमा एडवर्ड्स है और उसके बॉयफ्रंड का नाम डेनियल मार्शल है। उन दोनों की शादी दोनों ही परिवारों ने बड़े ही चाव और धूमधाम से कराई है। वो बचपन से ही एक दूसरे के साथ शादी करने के सपने देखते थे। READ ALSO :CET Exam : 10 लाख में CET की परीक्षा पास कराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार उसके बॉयफ्रंड ने स्कूल में ही उससे शादी करने का ऐलान कर दिया था। उस समय उसकी टीचर ने उसे ऐसा करने से मना कर दिया लेकिन 29 जून को उन्होंने समारोह किया और 100 लोगों को आमंत्रित कर शादी कर ली। ये खबर अमेरिका के कैलिफोर्निया की है। रिपार्ट से पता चलता है कि शादी के 12 दिन बाद ही लड़की की मौत हो जाती है।

किस वजह से हुई लड़की की मौत?

दरअसल, लड़की को लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया( lymphoblastic leukemia) की बीमारी थी जिससे वो साल 2022 में ग्रस्त हो गई थी। उनके माता पिता को इस बात का भरोसा था के हमारी बेटी इस बीमारी को हरा देगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि, डॉक्टरों ने कहा था कि इस कैंसर का कोई इलाज नहीं है। READ MORE :Weather Update: अगले 2 महीने कैसा रहेगा मौसम का अंदाज, जानें क्या रहेगा उठने वाले तुफान का असर एलीना का कहना है कि हमने इस काम को काफी कम ही समय में कर लिया और सब कुछ डोनेशन में मिला हुआ था। हमारे एक दोस्त ने हमारी मदद की और एक ने बाइबल को पढ़ा। ऐसे में एलीना जो उनकी मां थी अपने दामाद से कहती हैं कि डीजे सबसे प्यारा है और शायद ही कभी उसे मिल। हमारी बेटी का दिल सोने का है और डनियल सच में उससे प्यार करता है।