162 पूर्व सरपंचों पर उठी जांच आवाज, कहीं आप तो नहीं इस लिस्ट में!
Mar 7, 2023, 16:54 IST
Dainik Haryana News : (ब्यूरो) : जैसा की आप जानते हैं सरपंच गांव का मुखिया होता है। वो अपने पूरे गांव की देख रेख करता है और अपने गांव वासियों के लिए कई तरह के प्रयास करता है। ऐसे में हाल ही में सुचना मिल रही है कि अब से सरपंच चालान भी काट सकेंगे। इसी बीच 162 सरपंचों के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कहीं आप तो इस लिस्ट में नहीं हैं। अगर आप भी एक सरपंच हैं तो ये खबर आपको काम की हो सकती है। ये भी पढ़ें : Apple लॉन्च करने जा रही सबसे सस्ता Iphone! जानें क्या होगी लॉचिंग डेट पिछले पलान में रह चुके सरपंचो पर जांच की मांग तेजी पकड़ रही है। हरियाणा में भरष्टाचार में नाम चमकाने वाले इस जिले 162 सरपंचों को डर सता रहा है। ये भी पढ़ें : Electricty Bill Hike : आमजन को तगड़ा झटका, कल से बिजली होगी महंगी! दरअसल, बात हरियाणा के नूंह जिले की है। जो भरष्टाचार का केंद्र बन चुका है। ऐसा माना जा रहा है, यदि जांच सही तरीके से हुई तो करोड़ों का मामला सामने आ सकता है। 162 का आंकड़ा कोई कम नही होता, यह अपने आप में एक रिकार्ड ही है। DISCLAIMER: Dainik Haryana News: इस बात की पुष्टि नहीं करता।