7th Pay Commission : कर्मचारियों की हुई मौज, 50 प्रतिशत बढ़ने जा रहा महंगाई भत्ता!
Apr 10, 2023, 10:34 IST
DA Hike : जैसा की आप जानते हैं साल में दो बार महंगाई भत्ते को बढ़ाया जाता है। हालांकि, मार्च के महीने में 44 प्रतिशत महंगाई भत्ते( dearness allowance)में बढ़ोतरी हो चुकी है। और अब सरकार का ऐलान है कि जुलाई के महीने में महंगाई भत्ते( dearness allowance)को 50 प्रतिशत कर दिया जएगा! Dainik Haryana News : 7th Pay Commission (ब्यूरो) : लगातार कर्मचारी महंगाई भत्ते को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। हर दिन केंद्र सरकार महंगाई भत्ते ( dearness allowance)को लेकर अपडेट जारी करती रहती है। अब एक और सुचना सामने आ रही है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते( dearness allowance)42 नहीं 50 प्रतिशत तक बढ़ाए जाएंगे। जिसके बाद सैलरी में एक दम से ही 9 हजार रूपये की बढ़ोतरी होगी। आइए खबर में जानते हैं इसकी पूरी डिटेल। जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।