{"vars":{"id": "112803:4780"}}

7th Pay Commission : आज शाम महंगाई भत्ते को लेकर होने जा रहा बड़ा ऐलान, कर्मचारियों की सैलरी में होगा इतना इजाफा!

 
DA Hike : दूसरी बार डीए में एक जुलाई से बढ़ोतरी होने वाली है और कर्मचारियों को कल से ही बढ़े हुए महंगाई भत्ते का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा। मई महीने का इंडेक्स आज ही शाम को दे दिया जाएगा और उसके बाद ही कर्मचारियों को वेतन का लाभ मिलेगा। अपै्रल के आंकडे की बात की जाए तो वह 134.02 अंक था और इसके बाद महंगाई भत्ता 45.04 प्रतिशत किया गया था। Dainik Haryana News :#7th Pay Commission (New Delhi) : जैसा की आप जानते हैं केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ाया जाता है। जानकारी मिल रही है कि कल यानी 1 जुलाई से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाएगी। सरकार के इस ऐलान के बाद कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत हो जाएगा। इस इजाफे के बाद सैलरी में मोटी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की बात की जाए तो वो 42 प्रतिशत मिल जाता है और अब 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत हो जाएगा। 30 जून की शाम को AICPI इंडेक्स पर निर्भर आंकड़ों को जारी किया जाएगा जिसके बाद महंगाई भत्ते(D earness Allowance) में बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है। आइए खबर में जानते हैं कितना मिलेगा डीए। READ ALSO :Animal Husbandry Department Recruitment 2023 : पशुपालन विभाग में निकली 3 हजार पदों पर भर्ती? आवेदन की लास्ट डेट है ये

1 जुलाई से लागू होगा बढ़ा हुआ डीए :

दूसरी बार डीए में एक जुलाई से बढ़ोतरी होने वाली है और कर्मचारियों को कल से ही बढ़े हुए महंगाई भत्ते(D earness Allowance) का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा। मई महीने का इंडेक्स आज ही शाम को दे दिया जाएगा और उसके बाद ही कर्मचारियों को वेतन का लाभ मिलेगा। अपै्रल के आंकडे की बात की जाए तो वह 134.02 अंक था और इसके बाद महंगाई भत्ता 45.04 प्रतिशत किया गया था। READ MORE :HSSC की तरफ से नया अपडेट आया सामने, चेक करें लेटेस्ट अपडेट हर महीने के इस इंडेक्स को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया जाता है। लास्ट वर्ककिंग डे(Last Working Day) के आंकड़ों को लेबर मनिस्ट्री की तरफ से जारी किया जाता है। महंगाई भत्ते(D earness Allowance) में अगर बढ़ोतरी होती है तो कर्मचारियों की 18 हजार की बेसिक सैलरी पर 42 प्रतिशत के हिसाब से 7560 रूपये की बढ़ोतरी होगी और अगर महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत होता है तो बढ़ोतरी 8280 रूपये महीने की बढ़ेगी। यानी महीने की सैलरी की बात की जाए तो हर माह आपको 720 रूपये ज्यादा मिलेंगे।