{"vars":{"id": "112803:4780"}}

7th Pay Commission : कर्मचारियों की सैलरी में होगी 27 हजार रूपये की बढ़ोतरी

 
DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी होने जा रही है। जानकारी मिल रही है कि सितंबर में सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने जा रही है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,7th Pay Commission Update(ब्यूरो): महीने के पहले सप्ताह में ही आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। जुलाई 2023 के लिए AICPI के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि इस महीने 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी हो सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार कर्मचारियों की सैलरी में 27 हजार रूपये का बंपर इजाफा हो सकता है। READ ALSO :Urea और DAP खाद के नए रेट जारी, अभी जान लें किसान आपकी जानकारी के लिए बता दें, हाल ही में कर्मचारियों को 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। यानी सितंबर के महीने में अगर 4 प्रतिशत और महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होती है तो 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। आंकड़ों की बात की जाए तो AICPI के मुताबिक जुलाई के बाद 46.24 प्रतिशत महंगाई भत्ता हो चुका है लेकिन सरकार दशमलव को काउंट नहीं करती है इसलिए 46 प्रतिशत ही महंगाई भत्ता दिया जाता है। अभी तक इस बात का कर्मचारी सिर्फ अनुमान लगा रहे हैं। सरकार की और से किसी भी तरह का पक्का नोटिफिकेशन नहीं दी गई है और ना ही बताया गया कि कितने प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होगी।

कैसे होगी सैलरी की केल्कुलेशन :

Basic Salary - 18,000 Monthly Rs. New DA - 8280 Monthly Rs.(46%) अभी का DA - 7560 Monthly Rs.(42 %) कितना हुआ इजाफा - 8280-7560 - 720 Monthly Rs. सालाना सैलरी में इजाफा - 72012 - 8640 Rs. READ ALSO :Breaking News: नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का बदला नाम! अब इस नए नाम से पहचानेंगे लोग Basic Sallary  - 56,900 Monthly Rs. New DA - 26,174 Monthly Rs.(46 %) अभी का DA - 23,898 Monthly Rs. (42%) कितना हुआ इजाफा - 26,174-23,898 - 2276 Monthly Rs. सालाना सैलरी में इजाफा - 227612 - 27312 Rs.