{"vars":{"id": "112803:4780"}}

7th Pay Commission : कर्मचारियों की हुई मौज, सरकार ने किए ये बड़े तीन ऐलान

 
Dainik Haryana News : 7th Pay Commission : अगर आप भी सरकारी कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. जी हां.. आपको बता दें कि सरकार ने कर्मचारियों के लिए तीन बड़े ऐलान किए हैं जिसे सुनकर कर्मचारी उछलने लगें हैं. आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी।     जैसा की आज जानते हैं केंद्र सरकार जल्द ही बजट पेश करने जा रही है और इस बार के बजट में कर्मचारियों को से कई ऐलानों की उम्मीद है. वहीं, लोगों को उम्मीद है कि इस बार सरकार की और से 7th Pay Commission को लेकर कई ऐलान किए जाएंगे. इस बार कमचारी मांग कर रहे हैं कि डीए को बढ़ाया जाए, डीए(DA) का पेमेंट और फिटमेंट फैक्टर को लेकर फैसला लिया जाना चाहिए. माना जा रहा है कि अगर सरकार इनकों लेकर फैसला लेती है तो कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी.   Read Also: PM Scheme : मोदी सरकार की दमदार स्कीम, मिलेंगे 10 लाख रूपये, आज ही करें अप्लाई!   DA में होगी बढ़ोतरी: इस बार बजट में कर्मचारी सरकार से डीए(DA Hike) में बढ़ोतरी करने की मांग कर रहे हैं. सरकार की और से साल में दो बार डीए में इजाफ किया जाता है और इस साल जनवरी के माह में और जुलाई में डीए में बढ़ोतरी करी जानी. कर्मचारियों का कहना है कि इस साल के डीए में बढ़ोतारी बजट के साथ ही हो जाए तो अच्छा है.   फिटमेंट फैक्टर में हो बढ़ोतरी : इस बार बजट के साथ कर्मचारियों की मांग है कि उनके फिटमेंट फैक्टर( fitment factor) में भी इजाफा किया जाए. अगर इसमें बढ़ोतरी होगी तो कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी.     Read Also: Saria Cement : सरिया-सिमेंट की कीमतें लुडकी, चेक करें आज के रेट     रूके डीए में बढ़ोतरी : बता दें कि कोरोना काल की वजह से कर्मचारियों के डीए(DA) 10 महीनों के लिए को रोक दिया गया था. अब कर्मचारी मांग कर रहे हैं कि रूके हुए डीए को दौबारा से शुरू कर दिया जाए।