{"vars":{"id": "112803:4780"}}

8 Pay Commissin को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, किन लोगों को मिलेगा फायदा?

 
Dainik Haryana News : 8 Pay Commission Update : सरकार की और से 2 दिनों बाद बजट को पेश किया जाना है। इस साल के बजट से लोगों को काफी उम्मीद है और केंंद्रीय कर्मचारी भी आस लगाए बैठे हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट को पेश करेंगी और ऐेसे में लोगों को आस है कि 8 वें वेतन आयोग को लेकर सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी।     आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 7वें वेतन आयोग(7 Pay Commission) के नियमों को 8वें वेतन आयोग में बदलने को लेकर लोगों द्वारा मांग सामने आ रही है। ऐसे में कर्मचारियों में इस बारे में चर्चा होती नजर आ रही है कि इस बार के बजट में सरकार 8 वें वेतन आयोग को लेकर फैसला ले सकती है। अगर इस बार ऐसा होता है तो कर्मचारियों को काफी हद तक फायदा मिलेगा और अबकी बार उम्मीद भी काफी जताई जा रही है।       जानें 8वां वेतन आयोग (8 Pay Commission) :       अगर इस बार के बजट में सरकार 8वें वेतन आयोग(8 Pay Commission) को लेकर कोई फेसला लेती है तो कर्मचाीरयों की सैलरी में उच्चतम स्तर की बढ़ोतरी होगी, जिससे कर्मचारियों की बल्ले बल्ले हो जाएगी। सरकार की और से अगर नए वेतन आयोग को लागू किया जाता है तो इससे कर्मचाीरयों के वेतन में, महंगाई भत्ते में और फिटमेंट फैक्टर( fitment factor) में भी बढ़ोतरी देखेन को मिलेगी।       बता दें कि सरकार की और से हर 10 साल बाद बेतन आयोग के नियमों में बदलाव किया जाता है। पहले तीन वेतन आयोग 5, 6 और 7वें वेतन आयोग में यही बदलाव देखने को मिले हैं। 8वें वेतन आयोग की घोषणा होने के बाद साल 2026 तक इसको लागू किया जा सकता है।