9 Newborn Babies Deathb in Hospital: अस्पताल में एक दिन में 9 नवजात बच्चों की मौत, जांच के सख्त आदेश
Dec 8, 2023, 18:47 IST
24 Hours 9 Newborn Babies Death in Hospital: एक नहीं दो नहीं 24 घंटे के अंदर अस्पताल में 9 नवजात बच्चे और एक 2 साल के बच्चे की मौत(9 Newborn Babies Deathb in Hospital) के बाद मचा हड़कंप। जब मामला बाहर आया तो क्या कहा डाक्टर ने और इन सब का जिम्मेदार कौन। पुरे मामले की जानकारी के लिए बनें रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News: West Bengal News(ब्यूरो): पश्चिम बंगाल(West Bengal) के मुर्शिदाबाद मेडिकल कालेज और अस्पताल( Murshidabad Medical College and Hospital) में 9 नवजात बच्चों और एक 2 साल के बच्चे की मौत पिछले 24 घंटे के अंदर हो चुकी है। इसके बाद अस्पताल पर जांच की मांग भी तेज हुई है और ये मुद्दा जोर पकड़ रहा है। एक साथ इतने बच्चों की मौत के बाद अस्पताल के खिलाफ एक जांच कमैटी का गठन किया गया है।