{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Amrit Bharat Station Scheme: विपक्ष पर तंज कसते हुए बोले PM नरेंद्र मोदी ना हमें कुछ करने देंगें ना खुद कुछ करेंगे,

 
508 Railway Stations Redevelopment Work: देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने लाईव वीडियो कांफ्रेस कर पुरे देश में 508 रेलवे स्टेशनों पुनर्विकाश करने की नींव रखी। इन सभी रेलवे स्टेशनों का पूरन निर्माण कार्य किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने लाइव कांफ्रेस कर कहा कि बहुत से देशों में जितने रेलवे नेटवर्क हैं उससे ज्यादा तो हमने पिछले 9 सालों में बनवा दिए। Dainik Haryana News: PM Narendra Modi(ब्यूरो):  पीएम नरेंद्र मोदी ने लाइव आकर एक कार्यकर्म को संबोधित करते हुए कहा कि देश में रेलवे का नेटवर्क पिछले 9 सालों में तेजी से फैला है। हमारा शुरू से ही यह प्रयास रहा है कि देश के लक्ष्य को सुलभ और सुखद बनाया जा सके। यात्रियों की सुविधा के लिए अच्छे वेटिंग रूम बनाए जा रहे हैं और फ्री इंटरनेट सुविधा भी दी जाएगी। नरेन्द्र मोदी जी का कहना है कि ये तो अमरित,, काल की शुरूआत है। 25000 करोड़ की लागत से 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकाश किया जाएगा में इस काम के लिए तह दिल से रेलवे का सुक्रिया अदा करता हूं। Read Also: Haryana Govt. Scheme : 1.80 लाख से कम आय वाले लोगों को हरियाणा सरकार दे रही 80 हजार रूपये की सौगात

30 साल में पहली बार ऐसा हुआ

पीएम नरेंद्र मोदी जी नें कार्यकर्म को संबोधित करते हुए कहा कि 30 में पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार आई है। आज हर एक देश भारत की और देख रहा है, दूनिया भर में भारत की कद्र बढ़ी है। इसके सबसे बड़े 2 कारण रहे हैं। एक तो पूर्ण बहुमत की सरकार बनी और फिर उसी सरकार ने बड़े निर्णय लिए। जिसकी वजह से आज भारत की यह तस्वीर है। Read Also: Haryana Violence : हरियाणा के इन जिलों में अगस्त रात बंद होने जा रहा इंटरनेट, जानें कितने दिन? PM मोदी ने कहा कि शहरों की पहचान में रेलवे स्टेशन अहम होते हैं। विदेशों से यात्री पहले आपके शहर रेलवे स्टेशनों पर ही पहुंचते हैं। जहां से आपके शहरों की तस्वीर अच्छी बनती है।