{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Anju Love Story: पाकिस्तान जाकर पलटी अंजू पति से मांगा तालाक!

 
Anju In Pakistan: सीमा हैदर और अंजू को लेकर पहली बार पाकिस्तान मैदान में आया है। पाकिस्तान मीडिया ने अंजू को नौकरी देने की बात कही है। पाकिस्तान मीडिया का कहना है कि अंजू ने अब इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है और वो अंजू से फातिमा बन गई हैं। Dainik Haryana News: #Anju And Nasrullah Love Story(ब्यूरो):नसरूल्लाहा से निकाह कर अंजू अब खुश हैं, लेकिन अंजू ने इन दोनों ही बातों से साफ इंकार किया है। तो वहीं सीमा हैदर को लेकर अब पाकिस्तान का कहना है कि भारत ने सीमा हैदर की नागरीकता को लेकर अभी तक पुष्टि नहीं की है। अंजू और सीमा हैदर को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद बना हुआ है। अंजू के पति अरविंद का कहना है कि उनकी अंजू से बात 25 जुलाई को हुई थी। अंजू ने उस दिन पति अरविंद को तलाक की बात कही। अंजू के पति का कहना है कि अंजू ने उनको लताक के कागज बनवाने की बात कही है। Read Also: IRCTC : वैष्णों माता जाने वालों की हुई मौज, रेलवे दे रही 33 प्रतिशत की छूट पर घूमने का मौका तो वहीं अरविंद का कहना है कि वो अंजू को तभी रखेंगे जब बच्चे कहेंगे। अरविंद का कहना है कि बच्चे अंजू को अपने साथ नहीं रखना चाहते। लेकिन अंजू अपने बच्चों को अपने साथ पाकिस्तान ले जाना चाहती हैं। अंजू का कहना है कि वो 3 साल पहले ही तलाक के लिए अपलाई कर चुके है तो पति अरविंद का कहना है कि उनको कोई नोटिस नहीं मिला। पति अरविंद का कहना है कि उनकी क्या गलती है वो तालाक नहीं देंगें। अंजू की बेटी का कहना है कि उन्हे ऐसी माँ नहीं चाहिए। Read Also: Business Idea: प्राइवेट नौकरी करने से अच्छा शुरू करें ये बिजनेस और मालिक बनकर करें सपने पुरे वो स्कूल जाती हैं तो उनसे बहुत से सवाल पुछे जाते हैं, उनका स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है। अंजू के पिता ने भी अंजू को फोन कर कहा कि तुम मेरे लिए मर चुकी हो। अंजू के धर्म बदलने शादी करने की बात जोर पकड़े हुए है। अंजु पाकिस्तान से भारत आएगी यां नहीं इस बारे में जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हमारे न्यूज चैनल के साथ। DISCLAIMER Dainik Haryana News: इस बात की पुष्टि नहीं करता।