{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Anju : पाकिस्तान मे बुरी तरह फंस चुकी है अंजू अपने पति अरविंद को बार-बार कर रही मैसेज

 
Anju And Nasrullah News : अंजू-नसरुल्लाह की निकाह की जानकारी अब पूरे देश के सामने आ चुकी है क्योंकि अंजू और नसरुल्ला लोगों के सवालों का जवाब दे रहे हैं ।लोगों के सामने अपनी निकाह को कबूल कर रहे हैं अभी जो उन्हें तोहफे मिल रहे हैं वह भी ले रहे हैं। बातचीत में पाकिस्तानी रिपोर्टर अंजू को फातिमा का रही है। और पहले उसका वीजा दो महीने के लिए ही बड़ा था लेकिन अब वीजा की अवधि 1 साल कर दी गई है। आखिरकार सवाल यह उठ रहा है कि चार दिन पहले पर पाकिस्तान में भारत से आई लड़की पर पाकिस्तान इतना मेहरबान क्यों है ?इसके पीछे कई सवाल है लिए हम आपको बताते हैं. Dainik Haryana News,Pakistan News(चंडीगढ): कुछ मीडिया रिपोर्टर का कहना है कि पाकिस्तान की सीमा हैदर जो भारत गई है पाकिस्तान बेइज्जती का बदला लेना चाहता है ।इसलिए अंजू की भी जवाब दी बढ़ा दी है पाकिस्तान अंजू को ज्यादा दिनों तक यहां रोकना चाहता है। जल्दी बढ़ाने के बाद नसरुल्लाह ने मीडिया पर यह रिपोर्ट दे दी की अंजू का वीजा 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया है। READ ALSO :Mango Citi : भारत के किस शहर को कहा जाता है मैंगो सिटी 

जल्द ही बढ़ा दी अंजू की वीजा अवधि: 

भारत के किसी भी नागरिक को पाकिस्तान की वीजा मिलने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। पाकिस्तान का वीजा मिलना बहुत मुश्किल काम है ।क्योंकि यह वीजा बहुत समय के बाद मिलता है। लेकिन अंजू के लिए यह काम बहुत ही आसान हो गया है ।उसकी भी वीजा अवधि बहुत ही जल्दी बढ़ा दी गई है इसके पीछे कोई ना कोई राज जरूर है। पाकिस्तान की मीडिया से अंजू की बजाय नसरुल्ला बात कर रहा है।भारत में रहने वाले अंजू के पति अरविंद का दावा है कि पाकिस्तान में अंजू को रोक कर रखा गया है उसके साथ वहा जबरदस्ती हो रही है। READ MORE :No confidence motion: राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर क्यों नहीं कि चर्चा की शुरूआत

अंजू कुछ कहना चाहती है:

अंजू के पति अरविंद का कहना है कि अंजू वहां खतरे में है ।क्योंकि वह बार-बार ऑनलाइन आती है और मैसेज टाइप करके जल्दी से ही डिलीट कर देती है। वह कुछ ना कुछ कहना चाहती है लेकिन डर के कारण में है कुछ नहीं कह पा रही। इंटरव्यू में कहा कि नसरुल्लाह अंजू के बच्चों को पाकिस्तान ले जाना जाता है ।अरविंद ने यह बात कही की अंजू के बच्चे अंजू का चेहरा भी नहीं देखना चाहते।