Antyodaya Mela : अटेली में अंत्योदय मेला संपन्न, आज से 2 दिन निजामपुर में लगेगा मेला
May 4, 2023, 18:38 IST
Dainik Haryana News :#Antyodaya Mela(नई दिल्ली) : गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान करने के लिए राजकीय महिला कॉलेज अटेली में लगाया गया तीन दिवसीय अंत्योदय मेला( Three day Antyodaya Mela) आज संपन्न हुआ। तीन दिनों में लगभग 325 लाभार्थियों ने मेले में आकर सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़ने के लिए अपना पंजीकरण करवाया। अब 5 व 6 मई को राजकीय कॉलेज निजामपुर में अंत्योदय मेला लगेगा। निजामपुर में लगने वाले इस मेले में 880 लाभार्थियों को बुलाया गया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना ( Chief Minister Antyodaya Family Upliftment Campaign)के तहत अब दो दिन तक निजामपुर में लगने वाले इस अंत्योदय मेले को लेकर जिला प्रशासन ने सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जिन परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए से नीचे है उन परिवारों को इन मेलों में बुलाया गया है। READ ALSO : Crime : 130 ग्राम गांजा बरामद, गांजे सहित एक गिरफ्तार उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को लेकर पूरी गंभीरता के साथ कार्य करें ताकि इन परिवारों को मुख्यधारा में लाया जा सके। यह योजना गरीब परिवारों के उत्थान पर केंद्रित है। इन मेलों में आने वाले आवेदन पर मौके पर ही कार्यवाही शुरु कर दी जाती है। विभिन्न योजना के तहत ऋण देने के लिए सभी बैंक प्रतिनिधि मौके पर ही मौजूद रहते हैं। साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी स्टाल लगाकर योजनाओं के लिए मौके पर ही आवेदन करवा रहे हैं। READ MORE : Latest News : फलदार पौधे लगाने पर 70 प्रतिशत तक दिया जाता है अनुदान इस संबंध में इस कार्यक्रम के सचिव तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि इस दौरान 19 विभागों की योजनाओं को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान अभियान( Chief Minister Antyodaya Family Upliftment Campaign) में शामिल किया गया है। इन्हें परिवार उत्थान डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर हर व्यक्ति के लिए सुलभ करवाया गया है। इस पोर्टल पर योजनाओं की जानकारी के अलावा उनकी पात्रता व लाभ का विवरण भी दिया गया है। इस पोर्टल पर पात्र व्यक्ति योजना के लिए आवेदन भी कर सकता है। मेले में सीएमजीजीए दिवाकर कुमार तथा एलडीएम विजय सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।