{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Attarkanshi Tunnel News: अमेरिकी ऑगर के आने से तेज हुआ मजदूरों को निकालने का रेस्कयू, जानें ऐसा क्या खास इस मशीन में

 
Uttarakhand Tunnel Update: उतराखंड में अत्तरकांशी में बन रही एक टनल में अचानक से मलबा गिरने से 40 मजदूर उसके अंदर ही फंसे रह गए(Attarkanshi Tunnel News)। आज मजदूरों को टनल में फंसे हुए 5 वां दिन हो गया लेकिन अभी तक उनको रेस्क्यू नहीं किया गया। Dainik Haryana News:American Auger Machine(नई दिल्ली): मजदूरों को बाहर निकालने के लिए मलबे का हटना जरूरी है और वही काम हो नहीं पा रहा। हर संभव प्रयास के बाद भी मजदूरों का बाहर निकालने में दिक्कत आ रही है। इस बीच अमेरिकन ऑगर मशीन के आने से कुछ हद तक राहत की सांस मिली है। क्या इस मशीन की खास बात और ये किस तरह से काम करने वाली है। अंदर फंसे मजदूर किस हाल में हैं सब जानकारी पाने के लिए बनें रहें हमारे साथ। Read Also: Gold-Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों ने पकड़ी रफ्तार, चेक करें ताजा रेट 5 दिनों से अंदर फंसे 40 मजदूरों के परिवार का गुस्सा फु ट पड़ा था, लेकिन उनाको किसी तरह शांत करवाया गया। इसके बाद शासन और प्रशासन बचवा दल बिना रूके लगातार मजदूरों को बाहर निकालनेके लिए प्रयास कर रहा है। हर तरीके से मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। अमेरिका से एक खास तरह की मशीन मंगवाई गई है जो खास तरह से काम करने वाली है। किस तरह से काम करने वाली अमेरिका ऑगर मशीन अमरिका से आई ये ऑगर मशीन टनल के अंदर हयूम पाईप बिछाने का काम करने वाली है और इसके बाद तेजी से मलबा निकालना शुरू कर देगी। इस मशीन का वजन 25 टन है और हर घंटे ये मशीन 50 मीटर तक खुदाई करते Read Also; Tiger 3 Box Office Collection Day 4: विश्व कप के चलते टाइगर 3 की कमाई पर पड़ा असर, चौथे दिन कमाए बस इतने करोड़ हुए 5 टन मलबा बाहर निकालने की क्षमता रखती है। इसके लिए विदेशी सलाहकारों को भी बुलाया गया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि आज शाम तक सभी मजदूरों का सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। सभी मजदूर सुरक्षित है और उनके पास खाना पिना और आक्सीजन भेजी जा रही है। अंदर फंसे मजदूरों के परिवार अपने परिवार के सदस्यों के इंतजार में बैठे हैं।