Car Fire Accident in Bareill: बरेली में एक भयानक कार हादसे में एक कार एक्सिडेंट में 8 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना फयानका था कि किसी को ना पास जाने का मौका मिला और सेंटर लाक के फंसने से ना किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। 8 जिंदगी अंदर ही जलकर राख हो गई।
Dainik Haryana News: 8 People Death Car Accident in Bareill(ब्यूरो): बरेली के कल देर रात को नैनीताल हाईवे पर भयानक कार हादसा हुआ जिसमें 8 लोगों की जान चली गई। कार में सवार लोग शादी से अपने घर को वापस लौट रहे थे।
किसी तरह हुआ हादसा(Bareilly Car Accident)
जब कार में सवार लोग बरेली शहर से शादी अटेंड कर अपने घर वापसी लौट रहे थे तो रास्ते में एक डंपर से कार की टक्कर हो गई। टक्कर होते ही कार में आग लग गई। कार की स्पीड इतनी थी के वो डिवाइडर के ऊपर से कुदकर दुसरी और से आ रहे एक डंपर से टकरा गई। कार के टकराते ही कार में आग लग गई और कार का सेंटर लाक फा गया। कार में लगी आग से कार में सवार 8 लोगोंं को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला।
Read Also: Gori Nagori Dance : का यह डांस देखकर फैंस की उड़ गई नींद जिस डपर से कार टकराई थी वो इतनी स्पीड में था कि कार के टकराने के बाद वो कार को 25 मिटर तक खिंचते हुए ले गया। कार में आग लग गई और वो डंपर में अटक गई। 45 मिनट बाद कार में लगी आग पर काबू पाया गया, लेकिन तक तक देर हो चुकी थी और कार में सवांर 8 लोंगों की राख बन चुकी थी। ठंड की वजह से नहीं पहुंच पाए ग्रामिण घटना दभौरा गांव से 200 मीटर दुर हुई थी। एक तो ठंड और देर रात होन की वजह से
Read Also: Anil Vij News: हरियाणा में लंबे समय बाद निकला समस्या का समाधान, एक बार फिर संभालेंगें विज काम काज गांव वालों की इसकी सुचना नहीं मिल पाई। करीब एक बजे कार से शवों को बाहर निकाला गया। इनमें से कुछ के शव तो पुरी तरह से जलकर राख हो चुके थे। जांच के बाद पता चला की कार का सेंटरल लाक अटक गया था, जिसकी वजह से कार में सवार लोगों को बाहर तक निकलने का मौका नहीं मिला।