{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Bihar and UP SI Murder Case: दो पुलिस अफसरों की हत्या से दहले 2 राज्य

 
Bihar SI Murder : एक सवाल तेजी से जोर पकड़ रहा है आखिर पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो फिर आम जनता किसको श्किायत करे। दो दिन के अंदर दो राज्यों में 2 पुलिस वालों की दबंगों ने हत्या करदी(Bihar and UP SI Murder Case)( Bihar SI Murder)। अब सवाल इस बात का है कि बदमाश जब पुलिस को ही नहीं बख्स रहे तो फिर आम जनता का क्या हाल होगा। रविवार के दिन यूपी की राजधानी लखलऊ में एक पुलिस अफसर की गोली मारकर हत्या तो बिहार में एक पुलिस अफसर की रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या करदी। Dainik Haryana News: Jamui SI Murder(नई दिल्ली): बिहार में रेत माफिया का खोफ बढ़ता ही जा रहा है। जमुई में दरोगा प्रभात रंजन(Inspector Prabhat Ranjan) बालू माफिया (Sand Mafia)को रोकने के लिए रोपवेल की तरफ गए थे, जहां पर बालू माफिया के एक ट्रैक्टर चालक ने दरोका को टक्कर मार दी, इसके बाद दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई। दरोगा को अस्पताल लेकर जाया गया जहां मौके मृत बताया गया। पुलिस ने अभी इस बारे में कुछ भी बोलने से मना कर दिया है। पुलिस इसकी जांच में लगी है। दरोगा की मौत के साथ 2 कांस्टेबल घायल भी हुए हैं। Read Also; Inflation : आमजन से जुड़ी ये चीजें हुई सस्ती, चेक करें लिस्ट

लखनऊ में दिवाली के दिन दरोगा की हत्या

ताज मिली जानकारी के अनुसार दरोगा सतीश कुमार(SI Satish Kumar Murder) को कृष्णानगर के मानस विहार में उनके घर के दरवाजे पर ही बदमाशों ने गोली मारकर हत्या करदी(UP SI Murder) । दरोगा को गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। दिवाली के दिन इंस्पेक्टर के परिवरा की खुशियों को बदमाशों ने शौक में बदल दिया। इन दो घटनओं के बाद सवाल उठने लगें हैं कि इसका जिमेदार कौन है जब बदमाशों का कानून का ही डर नहीं रहा तो फिर आम जनता कहां जाए। Read Also: Good Luck Tips : हर रोज करें ये काम, चमक जाएगा भाग्य

विपक्ष ने साधा जमकर निशाना

दोनों ही राज्यों में हुई इन घटनाओं के बाद मौजूदा सरकारों पर विपक्ष ने जमकर निशाना साधा है। बहुत से सवाल खड़े किए हैं।